ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच WWE में दो ऐसे दुश्मन है, जो कभी भी साथ में नहीं आ सकते। इन दोनों की दुश्मनी इतनी पुरानी है कि यह दोनों एक दूसरे को आमने सामने भी देखना नहीं चाहते। ट्रिपल एच इस समय एक रैसलर के साथ अथॉरिटी की भूमिका में हैं और लैसनर मौजूदा रॉ यूनिवर्सल चैम्पियन है। हालांकि इन दोनों का इतिहास का काफी पुराना है और अभी भी फैंस को उम्मीद है कि यह दोनों एक बार फिर रिंग में आमने सामने हो। फैंस की यह इच्छा कब पूरी हो, यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन जब यह दोनों स्टार्स आखिरी बार भिड़े थे, तो यह मुक़ाबला काफी जोरदार रहा था। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में अब कुछ ही दिन बाकी है और साल 2013 में इस पीपीवी यह दोनों बड़े स्टार्स आखिरी बार रिंग में आमने सामने आए थे। इस मैच में लय पूरी तरह से ट्रिपल एच के साथ थी, क्योंकि वो रैसलमेनिया 29 में लैसनर को हराकर इस पीपीवी में आए थे, लेकिन वो इस मैच में लैसनर को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकते थे। एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों के बीच हुआ मैच हैल इन ए सैल के अंदर हुआ, जहां लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन केज के बाहर से अपने क्लाइंट का समर्थन कर रहे थे। जैसा की उम्मीद थी, मैच बिल्कुल वैसा ही था शानदार। जब कंपनी के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स आमने सामने आए, तो इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करना तो लाज़मी है। हालांकि एक वक्त ट्रिपल एच ने मैच में अपने पकड़ बना ली थी और उन्होंने लैसनर को शार्पशूटर में जकड़ लिया था, लेकिन तभी रिंग में आ गए पॉल हेमन और हंटर ने उन्हें पेडिग्री दे दी, इसके बाद द गेम ने बीस्ट को भी पेडिग्री दी। इसके बाद हंटर अपने पसंदीदा हथियार स्लेज हैमर से हमला करने को तैयार थे, लेकिन हेमन ने उसी वक़्त ट्रिपल एच को लो ब्लो दिया। इसके बाद क्या था लैसनर ने पहले ट्रिपल एच को स्लेज हैमर से मारा और उसके बाद F5 देकर मैच अपने नाम किया। गौर करने वाली बात यह थी कि ट्रिपल एच का यह आखिरी मुक़ाबला था, जिसमें वो फेस के तौर पर रिंग में उतरे थे और क्राउड़ ने उनका समर्थन किया।