#5 बैकी लिंच और नओमी बनाम लिव मॉर्गन और साराह लोगन
जहां रूबी रायट को लेकर कंपनी बड़ी योजना बना रही हैं उसे ध्यान में रखते हुए रायट स्क्वॉड के बाकी सदस्यों को किसी और काम मे लगाया जा सकता है। उनका जवाब देने स्मैकडाउन लाइव की दो महिलाएं खड़ी होंगी।
ये स्मैकडाउन के लिए अच्छा मैच होगा और इससे खाली जगह भरने में भी कंपनी को फायदा होगा। कुछ समय से रायट स्क्वॉड की बुकिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और उन्हें भी जीत की सख्त जरूरत है। यहां से उसकी शुरुआत की जा सकती है।
अनुमान - रायट स्क्वॉड की जीत
Edited by Staff Editor