#4 बॉबी रुड बनाम रैंडी ऑर्टन - यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच
इन दोनों स्टार्स के बीच का मैच दर्शकों के लिए नया मैच होगा और अबतक रैंडी ऑर्टन कभी US चैंपियन नहीं बने, जिससे इस स्टोरी को आगे बढ़ाने में फायदा होगा। रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए ये देखना दिलचस्प होगा कि कहानी किस ओर आगे बढ़ती है।
इस समय उम्मीद है कि फास्टलेन पीपीवी पर US चैंपियनशिप मल्टी-मैन लैडर मैच में डिफेंड की जाएगी। इसलिए इस मैच में कई रैसलर्स के दखल देने की उम्मीद है। इस मैच में काफी विवाद देखने मिल सकता है।
अनुमान - रुसेव और बाकियों द्वारा दखल के कारण कोई विजेता नहीं
Edited by Staff Editor