#3 द उसोज़ बनाम ब्लजिन ब्रदर्स
पूरे टैग टीम डिवीज़न का सामना कर चुके द उसोज़ को अब डिवीज़न में केवल ब्लजिन ब्रदर्स से खतरा है। रैसलमेनिया पर इस मैच के होने की संभावना है लेकिन वहां वैसे ही ढेर सारे मैचेस होते हैं, जिसकी वजह से टैग टीम मैच भीड़ में कहीं खो जाएगा। इसलिए इसे फास्टलेन पर करवाना ही सही विकल्प होगा।
द उसोज़ का ख़िताबी दौर अच्छा रहा है और वहीं वायट फैमिली से अलग होने कर बाद रोवन और हार्पर की टीम अच्छा काम कर रही है। हम उम्मीद करते हैं कि वो उसोज़ से टैग टीम ख़िताब जीत लें। इससे स्मैकडाउन लाइव टैग टीम डिवीज़न में थोड़ा बदलाव आएगा, जिसकी इसको सख्त जरूरत है।
अनुमान - ब्लजिन ब्रदर्स स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीत जाएंगे
Edited by Staff Editor