WWE यूनिवर्स इस समय रॉ की 25वीं सालगिरह पर होने वाले खास एपिसोड का बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। WWE ने इस एपिसोड को खास बनाने के लिए तमाम तैयारी कर ली है और हर कोई इस बात की उम्मीद कर रहा होगा कि फैंस को इससे बिल्कुल भी निराशा न मिले। रॉ के मेन शो से पहले एक घंटे का प्री शो भी देखने को मिलेगा। शो में कई लैजेंड हिस्सा लेंगे, इसके साथ ही फ्यूचर स्टार भी अपनी मौजूदगी को दर्ज कराना चाहेंगे। वैसे तो रॉ के लिए कई बड़े दिग्गज के आने का एलान के अलावा सिर्फ एक बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान भी किया है। रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप को द मिज के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रॉ की 25वीं सालगिरह में स्टीव ऑस्टिन, क्रिश्चियन, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, लीटा, बैला ट्विंस, डडली बॉयज, डीएक्स, कैली-कैली, जिम रॉस, स्कॉट हॉल, रिक फ्लेयर, गॉडफादर, ट्रिश स्ट्रेटस, बूगीमैन जैसे बड़े स्टार्स के अलावा स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन, जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन, WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स समेेत और भी बड़े सुपरस्टार्स आएंगे नजर। इसके अलावा कई पूर्व मैनेजर्स भी आ सकते हैं नजर। इस समय हर कोई अपने-अपने कयास लगा रहे हैं कि इस खास एपिसोड में क्या-क्या अलग देखने को मिल सकता है। हम फैंस के लिए ऐसी 9 चीजें लेकर आए हैं, जोकि रॉ की 25वीं सालगिरह में देखने को मिल सकती है: -क्लैश ऑफ द सेंचुरी- अंडरटेकर और जॉन सीना का आमना सामना। -रॉयल रंबल मैच के इर्द-गिर्द होंगी सारी चीजें। - स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन दिखा सकते हैं स्टनर का जलवा। -ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन और ब्रॉक लैसनर में रॉयल रंबल में कौन सा सुपरस्टार जाएगा पूरी लय के साथ? -कर्ट एंगल के फैसलों पर उठाए जाएंगे सवाल? -रोमन रेंस को हराकर द मिज बनेंगे नए आईसी चैंपियन? -रैसलिंग से ज्यादा देखने को मिलेंगे लैजेंड्स के रीयूनियन। -वोकन मैट हार्डी के साथ अपनी दुश्मनी को और बड़ा बनाएंगे ब्रे वायट। -विंस मैकमैहन भी आएंगे रॉ की 25वीं सालगिरह में नजर।