लेटेस्ट WWE लिस्टिंग्स के अनुसार, जैफ हार्डी मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद भी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को अपने पास रखने वाले हैं।हार्डी के टाइटल रीन में कई मुकाबलों को एडवर्टाइज किया जा रहा है जिसमे हार्डी अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा, कुछ अतिरिक्त बातो पर भी चर्चा की गई है। जैफ हार्डी को पिछले साल सितंबर में कंधों पर चोट लगी थी जिसके कारण वो कुछ महीनों तक एक्शन से बाहर रहे थे। हार्डी ने रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में अपनी वापसी की और उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट कर दिया जहां पर वो मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। हार्डी इस समय कुछ चोटों से निपट रहे हैं। इसके बावजूद, WWE इस समय जैफ को आने वाले कुछ स्मैकडाउन लाइव हाउस शोज के लिए एडवर्टाइज कर रही हो जहां वह अपने टाइटल की रक्षा करेंगे। जैफ हार्डी ने जिंदर महल को मात देकर यूएस टाइटल को अपने कब्जे में किया। WWE की लिस्टिंग्स के अनुसार मनी इन द बैंक के बाद होने वाले स्मैकडाउन लाइव हाउस शोज के दौरान हार्डी अपने टाइटल को समोआ जो, द मिज़ और रुसेव के खिलाफ एक फेटल 4-वे मैच में डिफेंड करेंगे। इस समय हार्डी को मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए बुक नहीं किया गया है जो कि 17 जून को होने वाला है। फैंस हार्डी से उम्मीद कर सकते हैं कि वो स्मैकडाउन लाइव के हाउस शोज में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। रैसलमेनिया 33 में WWE में जैफ हार्डी ने वापसी की थी और उन्होंने मैट हार्डी के साथ मिलकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। वहीं कुछ वक्त बाद जैफ को चोट जिसके बाद बो ब्रेक पर चले लेकिन लौटते ही सिंगल्स में जैफ को शानदार पुश दिया। देखना होगा कि जैफ कब तक अपने टाइटल को डिफेंड करते हैं। लेखक- जॉनी पेन अनुवादक- ईशान शर्मा