Wrestling Observer Radio में बात करते हुए डेव मेल्टजर ने एंजो अमोरे और बिग कैस के लिए फ्यूचर प्लान के बारे में बात की। इस हफ्ते रॉ में इस बात का खुलासा हुआ कि एंजो के ऊपर हो रहे हमले के पीछे बिग कैस का हाथ हैं और अब यह दोनों आधिकारिक तौर पर अलग दो चुके हैं। पिछले कुछ हफ्तों से बैकस्टेज एंजो और कैस के ऊपर हमला हो रहा था और उनके अटैकर के तौर पर बिग शो और रिवाइवल को देखा जा रहा था। कल रात हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रिंग में बिग शो, द रिवाइवल, एंजो और कैस को बुलाया। सबसे पहले बिग शो ने खुद को पाक साफ बताया और वो गुस्से में रिंग से चले गए, उसके बाद एंगल ने इस बात का एलान किया कि द रिवाइवल भी वो अटैकर नहीं हैं। WWE रॉ के कॉमंटेटर कोरी ग्रेवस ने अपने चेयर से खडे़ हुए और एक फुटेज दिखाई, जिसमें यह दिख रहा था कि कैस ने खुद ही अपने ऊपर हमला कराया। ग्रेवस ने यह भी कहा कि किसी भी WWE ऑफिशियल ने कैस को ट्रीट नहीं किया। इन सब खुलासों के बाद कैस ने आखिर इस बात को माना कि उन्होंने एंजो से परेशान होकर उनके ऊपर हमला किया। कैस ने उनके बाद एंजो को बिग बूट मारा और हील बनकर वो वहां से चले गए। डेव मेल्टजर ने कहा कि WWE के पास एंजो और कैस के लिए कोई विरोधी नहीं है और कैस ने पूरी तरह से अपना गुस्सा नहीं दिखाया, लेकिन उन्होंने एंजो को लेकर कुछ सच बातें जरुर बताई। मेल्ट्जर ने कहा कि उनकी टीम के अब तक टाइटल ना जीत पाने का कारण एंजो ही है। इन दोनों के बीच लंबी फिउड देखने को नहीं मिलने वाली। एंजो को अगर टीवी पर जगह मिलती है, तो उन्हें खुद को लकी समझना चाहिए, तो कैस हील के रूप में आगे बड़ सकते हैं। इन दोनों को अलग करने का एक कारण बिग कैस को सिंगल स्टार के रूप में पुश देना भी है, तो वो एंजो के साथ ज़्यादा नज़र ना आए। इसके अलावा एंजो अपने पास म्यूज़िक और एंट्रैंस रख सकते हैं और कैस को नई थीम जल्द ही मिल सकती है। एंजो अब 205 लाइव में नज़र आ सकते हैं और क्रूजरवेट डिवीजन को आगे लेकर जा सकते हैं।