सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में 49 रैसलरों को हराकर ब्रॉन स्ट्रोमैन विजेता बने। 50 रैसलरों वाला रॉयल रम्बल मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की थी। उन्होंने मैच के आखिर में बिग कैस को एलिमिनेट किया था। मैच जीतने के बाद मॉन्स्टर अमंग मैन को एक ट्रॉफी और बैल्ट दी गई। सोशल मीडिया में इस बात को लेकर काफी चर्चा चल रही है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिली चैंपियनशिप बैल्ट का क्या इस्तेमाल किया जाएगा। केजसाइड सीट्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE इस चैंपियनशिप बैल्ट का किसी भी स्टोरीलाइन के लिए यूज़ नहीं करेगी यानि ये बैल्ट सिर्फ और सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन के घर की शोभा बढ़ाएगी। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले बैकलैश के ग्राफिक्स में टाइटल को दिखाया गया था, लेकिन अब उसे पूरी तरह से हटा लिया गया है, क्योंकि चैंपियनशिप को लेकर WWE के कोई भी प्लान नहीं हैं। इसके अलावा टाइटल के नाम का जिक्र भी कहीं नहीं किया गया है। 50 रैसलरों वाले ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के विनर को कुछ भी नहीं मिला। ट्रैडिशनल रॉयल रम्बल मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलता है। WWE द्वारा ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच का आयोजन सिर्फ सऊदी अरब की वजह से कराया गया है, ताकि वहां के लोगों को एंटरटेन किया जा सके। आपको बता दें कि ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में स्ट्रोमैन ने 41वें नंबर पर एंट्री करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। मैच के दौरान उन्होंने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का काम किया था और सबसे ज्यादा स्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम था। फिलहाल मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर बैकलैश में सैमी जेन और केविन ओवंस का सामना करेंगे।