दोबारा बुलेट क्लब बनाना चाहते हैं ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन

Uproxx की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू जापान प्रो रैसलिंग के पूर्व दिग्गज रैसलर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन दोबारा से बुलेट क्लब बनाना चाहते हैं। ल्यूक और एंडरसन की जोड़ी फिलहाल रॉ के टैग टीम डिवीजन में काम कर रही है। सैम रॉबर्ट्स के रैसलिंग पोडकास्ट पर बोलते हुए ल्यूक और एंडरसन ने कहा, "एक बार फिन बैलर को आ जाने दो और हमें बुलेट क्लब बनाने दिया जाए, उसके बाद हम क्या से क्या कर देंगे। हमने इस बारे में बात रखी है, देखते हैं आगे क्या होगा"।

youtube-cover

रैसलमेनिया 32 के बाद डैब्यू करने से लेकर अब तक इन दोनों के लिए सफर कुछ खास नहीं रहा है। ल्यूक और एंडरसन दोनों ही WWE में NJPW के दिनों की कामयाबी को दोहराना चाहते हैं। NJPW में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन फिन बैलर के बुलेट क्लब का हिस्सा थे। इस ग्रुप ने अपना काफी दबदबा बनाया और नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। फिन बैलर कई पर सोशल मीडिया साइट पर बुलेट क्लब के रीयूनियन की ओर इशारा कर चुके हैं। फैंस इस स्टोरीलाइन को देखने के लिए बेताब हैं। अगर फिन बैलर को समरस्लैम के दौरान चोट नहीं लगती तो फैंस की तमन्ना पूरी हो सकती थी। भले ही बुलेट क्लब दोबारा बना दिया जाए, इस बात के आसार कम ही हैं कि उससे गैलोज़ और कार्ल एंडरसन का ज्यादा कुछ लेना देना होगा।