"ब्रे वायट चाहते थे कि मैं WWE में फिर से वापस आ जाऊं"

पूर्व WWE सुपरस्टार डेविड हीथ गैंगरल ने हाल ही में कहा है कि पूर्व WWE चैंपियन चाहते है कि वो कंपनी में वापस आ जाए। The Roman Show में इंटरव्यू के दौरान गैंगरल ने अपनी बात रखी, उनका कहना था की उम्मीद है कि ब्रूड को WWE हॉल ऑफ फेमर में शामिल किया जाएगा। पूर्व ब्रूड टीम में एज, हार्डी बॉयज और कई सदस्य थे। 1998 से 2001 तक डेविड हीथ का WWE में करियर शानदार रहा। इसके बाद वो कंपनी में परमानेंट नजर नहीं आए। 2001 के बाद उन्होंने छोटी-मोटी रैसलिंग लड़ी। गैंगरल ने इसके बाद अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में हिस्सा लिया। यहां पर उन्होंने कई मूवी में काम किया। गैंगरल का इस पूरे मामले में कहना था कि," मेरी बात ब्रे वायट से हुई थी। वो चाहते हैं कि मैं वापस आ जाऊं। लेकिन कंपनी ने मेरे लिए दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए है। ये सिर्फ एक मजाक होगा। वैसे मैं मैनेजर के तौर पर काम करना चाहता हूं। लेकिन मैं लड़ने के लिए भी हमेशा तैयार हूं। अभी भी कोई देर नहीं हुई है"। गैैंगरल ने ये भी कहा की,जिस तरह ब्रूड के सदस्य एज को हॉल ऑफ फेमर में शामिल किया गया है, उसी तरह मुझे उम्मीद है कि एक दिन ब्रूड ग्रुप को इसमें शामिल किया जाएगा। गैंगरल ने मैट हार्डी और जैफ हार्डी की भी जमकर तारीफ की। और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। वैसे गैंगरल अभी भी प्रोफेशनल रैसलिंग के कई इवेंट्स में हिस्सा लेते रहते है। लेकिन इन इवेंट्स का WWE से कोई मतलब नहीं रहता है। अभी हाल ही में वो एज और क्रिश्चियन के शो में शामिल हुए थे। हालांकि वहां पर उन्होंने WWE में वापसी के लिए साफ मना कर दिया था। ब्रे वायट और गैंगरल के आपसी संबंध पहले से काफी अच्छे रहे है। ये एक दूसरे के काफी नजदीक है। पहले भी एक शो में ब्रे वायट ने उनकी वापसी के बारे में कहा था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications