पूर्व WWE रैसलर गैंगरेल हाल ही में शॉन वॉल्टमैन के X-Pac 1,2,360 शो में नजर आए, जहां उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने के रिंग में एक हादसे के दौरान उनकी जान जा सकती थी। ये हादसा 1 फरवरी 1999 को मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के दौरान हुआ। जहां गैंगरेल की टीम द ब्रूड का सामना मिनिस्ट्री से हुआ। APA की दखलअंदाजी की वजह से मैच नो डिसक्वालीफिकेशन में खत्म हुआ। मैच खत्म होने के बाद अंडरटेकर रिंग में एक फंदे के साथ आए। गैंगरेल ने इस घटना पर बोलते हुए कहा, "क्या आपको याद जब द बॉस मैन ने द ब्रूड का द मिनिस्ट्री में लाने की कोशिश की थी? उन्होंने मुझे लगातार रस्सी के ऊपर फेंका। रिची ने उन्हें रस्सी इस्तेमाल करने के लिए मना किया। वो एक नई रस्सी थी, लेकिन वो लोग हर हाल में इसका इस्तेमाल करने वाले थे। वो इस एंगल को करना चाहते थे। उसके बाद उन्होंने लगातार मुझे रस्सी पर फेंका। मैंने एपरन से बाउंस किया, लेकिन वो अटक गई। हालांकि इस बात को कुछ नहीं पता कि गैंगरेल ने द बिग बॉसमैन का जिक्र क्यों किया जबकि वो उस एंगल का हिस्सा ही नहीं थे। JBL ने गैंगरेल की गर्दन में फंदा लगाया था और अंडरटेकर ने उन्हें लटकाया था। गैंगरेल ने कहा कि डैनिस नाइट पहले शख्स थे, जिन्होंने सबसे पहले ये घटना देखी और उनकी जान बचाई। गैंगरेल की पत्नी लूना ने अपने पति को इस तरह से लटकाए जाने की बात पर काफी गुस्सा किया और उन्होंने बैकस्टेज जाकर अपना गुस्सा निकाला। गैंगरेल ने दावा किया कि WWE ने उस घटना के बाद लूना को निकाल दिया था। गैंगरेल ने एक और दावा करते हुए कहा कि एक बार मार्क मैलो ने उनकी पत्नी को भद्दे नाम से पुकारा, ये बात गैंगरेल को अच्छी नहीं लगी। गैंगरेल ने विंस मैकमैहन के सामने ही मैरो को सुनाना शुरु कर दिया। लेकिन मैकमैहन ने मैरो का पक्ष लिया और गैंगरेल को कंपनी से निकालने की धमकी दी।