Edge: WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) पिछले कुछ महीनों में कई बार संकेत दे चुके हैं कि वो जल्द ही रिटायर हो सकते हैं। बता दें, गैंगरेल (Gangrel) ऑन-स्क्रीन ऐज के साथी के रूप में काम कर चुके हैं और उन्होंने हाल ही में WWE में आर रेटेड सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। बता दें, गैंगरेल WWE में अक्टूबर 1998 से लेकर जुलाई 2019 तक ऐज और क्रिश्चियन (Christian) के साथ द ब्रूड नाम के फैक्शन के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे।Instagram: AWrestlingHistorian@LetsGoBackToWCW10/20/1998Gangrel, Edge, & Christian (in their debut as The Brood) defeated The Oddities on Heat from the Kohl Center in #WWEMadison, Wisconsin.#Gangrel #Edge #RatedRSuperstar #ChristianCage #CaptainCharisma #TheBrood #Bloodbath #WWE #WWESuperstars #WWELegends #WWEHistory610/20/1998Gangrel, Edge, & Christian (in their debut as The Brood) defeated The Oddities on Heat from the Kohl Center in #WWEMadison, Wisconsin.#Gangrel #Edge #RatedRSuperstar #ChristianCage #CaptainCharisma #TheBrood #Bloodbath #WWE #WWESuperstars #WWELegends #WWEHistory https://t.co/YVWHArUIdbगैंगरेल ने हाल ही में K&S WrestleFest वर्चुअल साइनिंग के दौरान ऐज के साथ रिंग शेयर करने के बारे में बात करते हुए कहा-"ईमानदारी से कहूं तो मैं ऐज के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच लड़ना चाहता हूं।"गैंगरेल ने आगे कहा-"मैंने वहां उनके साथ शुरूआत की, मैं इसे उनके साथ ही खत्म करना चाहूंगा, द गैंगरेल कैरेक्टर। द वैम्पायर कैरेक्टर की प्यूर्टो रिको में शुरूआत हुई, लेकिन गैंगरेल की WWE में, जिसके रूप में सभी मुझे जानते हैं, मुझे लगता है कि मैं ऐज के साथ एक और मैच लड़ना चाहूंगा। यह काफी कूल होगा।"गैंगरेल ने WWE में अपना आखिरी मैच 10 दिसंबर 2007 में लड़ा था। यह 17 मैन बैटल रॉयल मैच था और इस मैच का आयोजन Raw के 15वीं एनीवर्सरी वाले एपिसोड में हुआ था। बता दें, गैंगरेल अभी भी एक्टिव इन-रिंग कम्पटीटर हैं।WWE दिग्गज ऐज ने हाल ही में अपने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयानSportskeeda Wrestling@SKWrestling_We're not ready to see Edge retire again. #WWE #WWERaw126178We're not ready to see Edge retire again. 😢#WWE #WWERaw https://t.co/1eTX7mekzMऐज ने 22 अगस्त 2022 को Raw के एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट को टोरंटो, कनाडा में होमटाउन क्राउड के सामने हराया था। इस मैच के बाद ऐज ने अगस्त 2023 में टोरंटो में रिटायर होने का ऐलान किया था। वहीं, ऐज ने इस साल Elimination Chamber में बेथ फीनिक्स के साथ मिलकर फिन बैलर & रिया रिप्ली को हराया था।इस मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में ऐज से उनके रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए ऐज ने कहा था-"मैं काफी खुश हूं। मैं कल ब्रेकफास्ट में क्या खाने वाला हूं, इस बारे में भी नहीं सोच रहा हूं, तो अगले 7-8 महीने के लिए प्लान करना दूर की बात है। लेकिन मैं कहूंगा कि मैं कनाडा में रिटायरमेंट मैच लड़ना चाहूंगा।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।