SmackDown: सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens), रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बनने के बाद कई मौकों पर अपने टाइटल्स को डिफेंड कर चुके हैं। अब कंपनी ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए एक गौंटलेट मैच की घोषणा की है, जिसके विजेता को चैंपियंस के खिलाफ मैच मिलेगा।SmackDown में हुए एक बैकस्टेज सैगमेंट में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, प्रिटी डेडली, ब्रॉलिंग ब्रूट्स, LWO और द ओसी ने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच की इच्छा जताई। इस बीच एडम पीयर्स ने इन सभी टीमों के बीच अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए गौंटलेट मैच तय किया, जिसके विजेता को चैंपियनशिप मैच दिया जाएगा।CrispyWrestling@CrispyWrestleThere will be a tag team gauntlet match next week to determine the #1 contenders for the Tag Team Titles! #SmackDown The Teams: - LWO- The OC - Street Profits- Pretty Deadly- Brawling Brutes12819There will be a tag team gauntlet match next week to determine the #1 contenders for the Tag Team Titles! #SmackDown The Teams: - LWO- The OC - Street Profits- Pretty Deadly- Brawling Brutes https://t.co/BwcWBdy6Fhसैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने आखिरी बार Night of Champions 2023 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की टीम को हराकर अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी अगली चैलेंजर टीम कौन होगी और बेबीफेस टीम अपने टाइटल रन को जारी रख पाती है या नहीं।अगले हफ्ते WWE SmackDown के लिए एक और धमाकेदार मुकाबले की घोषणाCrispyWrestling@CrispyWrestleNext Week on #SmackDown - AJ Styles and Michin vs Karrion Kross and Scarlett- Grayson Waller Effect with Charlotte Flair- Tag Team Gauntlet #1 Contenders Match- Roman Reigns shows up30046Next Week on #SmackDown - AJ Styles and Michin vs Karrion Kross and Scarlett- Grayson Waller Effect with Charlotte Flair- Tag Team Gauntlet #1 Contenders Match- Roman Reigns shows up https://t.co/CskQhWf9Fdये गौंटलेट मैच ऐसा अकेला मुकाबला नहीं है, जिसका अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए ऐलान किया गया है। इसके अलावा एजे स्टाइल्स और कैरियन क्रॉस की दुश्मनी भी मनोरंजन का स्रोत बनती जा रही है। इस हफ्ते बेली vs मीचीन विमेंस MITB लैडर क्वालिफाइंग मैच में पहले स्कार्लेट ने एजे स्टाइल्स पर रेड पाउडर फेंका और उसके बाद कैरियन क्रॉस ने द फिनॉमिनल वन पर अटैक कर दिया।इसी सैगमेंट के चलते अगले हफ्ते के लिए एजे स्टाइल्स और मीचीन vs स्कार्लेट और कैरियन क्रॉस टैग टीम मैच का ऐलान किया गया है। इसके अलावा रोमन रेंस भी अगले हफ्ते SmackDown में दिखाई देंगे, जहां वो जे उसो से जवाब पाना चाहेंगे कि वो उनके साथ हैं या जिमी उसो के साथ। कुल मिलाकर देखा जाए तो अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और ये भी गौर करने वाली बात होगी कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का अगला चैलेंजर कौन बनता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।