ग्लोबल फोर्स रैसलिंग ने WWE सुपरस्टार कर्ट हॉकिन्स (ब्रायन मायर्स) का प्रयोग अपने आगामी एम्पड एंथोलॉजी इवेंट को बढ़ावा देने के लिए किया है। प्रमोशन ने ऐसा एक वीडियो पोस्ट करके किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
कर्ट हॉकिन्स को WWE के द्वारा 2014 में ही रिलीज कर दिए गए था , जिसके बाद 2016 में WWE में लौटने से पहले उन्होंने अपना कुछ समय इम्पैक्ट रैसलिंग में बिताया। इससे पहले भी, GFW ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें ऐसे ही एक इवेंट को बढ़ावा देने के लिए सिंह ब्रदर्स और बॉबी रोएड जैसे वर्तमान WWE सुपरस्टार को शामिल किया गया था, जो कि फोर पार्ट पे पर व्यू एन्थोलॉजी है। पिछली जुलाई को, जैफ जैरेट ने अगस्त में इस इवेंट के प्रसारण की घोषणा की थी। बाहर आयी हुई प्रेस रिलीज के अनुसार, मिकी जेम्स, सेंडा, निक एल्डिस, कुशींडा, सिंह ब्रदर्स और बॉबी रूड जैसे सुपरस्टार्स इसके प्रचार का हिस्सा बनाया गया । ऊपर लिखे नामों के अलावा, रिंग एनाउंसर साइरस फीस के साथ वर्तमान बेलटोर फाइटर चाएल सोननेन इस इवेंट की अनॉउंसिंग करेंगे। इस वीडियो में हॉकिंस बता रहे हैं कि ग्लोबल चैंपियनशिप को जीतने के क्या मायने हैं। "द प्रिंस ऑफ़ क्वींस" ने भी अपने शुरुआती WWE के दिनों की बात की। हालांकि इसी नया जैसा प्रेजेंट किया गया, यह वीडियो 24 जुलाई, 2015 को वास्तविक टेपिंग से पहले शूट किया गया था। AMPED एंथोलॉजी, ग्लोबल फोर्स रैसलिंग से फोर पार्ट टूर्नामेंट स्टाइल की पे पर व्यू सीरीज होगी। इस सीरीज का प्रसारण 11 अगस्त 2017 से किया जाना तय किया गया है। हालांकि यह वीडियो 2 साल पहले शूट किया गया था, बावजूद इसके GFW इसका अब तक प्रसारण नहीं कर पाया था। बहुत पहले ही शूट किये जा चुके शो का प्रसारण अब करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन जैफ जैरेट ने इसे करने में कामयाबी हासिल कर ही ली। वर्तमान WWE सुपरस्टार्स को ग्लोबल फोर्स रैसलिंग के शो में देखना सभी फैंस के लिए एक अलग तरह का अनुभव साबित हो सकता है। चाएल सोननेन के भी इसमें शामिल होने के कारण एमएमए फैंस की रूचि भी इस शो में रहने की उम्मीद है।