गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर - दूसरा मौका

2003 में रुथलेस अग्रेशन एरा में गोल्डबर्ग ने WWE में प्रवेश किया था उस समय ब्रॉक लेसनर भी काफी चर्चित रैसलर थे। गोल्डबर्ग इससे पहले WCW में थे जहाँ उन्होंने खूब अच्छा परफॉरमेंस दिया था। गोल्डबर्ग तभी हारते जब कही बाहर से कोई आकर इंटरफेर करता था। वरना उन्हें कोई नहीं हरा पाता था। उन्हें WWE में आकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में ज्यादा समय नहीं लगा जब उन्होंने ट्रिपल एच को अनफॉरगिवेन में हराकर बेल्ट अपने नाम की थी। उसके बाद सर्वाइवर सीरीज के समय दोनों ही रैसलर अपने अपने ब्रांड के चैंपियन थे। यही वो समय है जब दोनों का आमना सामना हुआ। उसके दो महीने बाद गोल्डबर्ग वो टाइटल हार गए। फिर रॉयल रम्बल में ब्रॉक लेसनर ने गोल्डबर्ग का ध्यान भटकाया जिसकी वजह से कर्ट एंगल को मौका मिल गया और उन्होंने गोल्डबर्ग को एलिमिनेट कर दिया। उसके अगले महीने नो वे आउट में गोल्डबर्ग ने अपना बदला लिया जब उन्होंने ब्रॉक लेसनर के मैच में इंटरफेर किया और एड्डी गुर्रेरो ने ब्रॉक लेसनर को हराकर चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम करली। उस दिन के बाद से दोनों का रैसलमेनिया मैच के लिए रास्ता बनना तैयार हुआ। लेकिन फिर इन्टरनेट में यह बात लीक हो गयी कि लेसनर रैसलमेनिया के बाद WWE छोड़कर NFL में करियर बनाने जाने वाले हैं । और गोल्डबर्ग भी अपना कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंड नहीं करवाने वाले हैं। और दर्शकों ने रैसलमेनिया में हुए मैच में दोनों की खूब इंसल्ट की और ब्रॉक और गोल्डबर्ग ने एक एवरेज मैच दर्शकों के सामने पेश किया जिसमे गोल्डबर्ग विजेता बनके उभरे। हालांकि उस मैच के ख़तम होने के बाद अंत में स्टोन कोल्ड ने दोनों को स्टनर दिया और इस तरह से उनका WWE में उस दशक में कार्यकाल समाप्त हुआ। ब्रॉक लेसनर ने 2012 में वापसी की। ब्रॉक लेसनर को रैसलेमेनिया 29 के बाद से कोई भी सिंगल्स मैच में पिन नहीं कर पाया है। अब सवाल यह उठता है कि कौन है जो ब्रॉक लेसनर को हरा पायेगा? जबसे WWE 2k17 के कवर में गोल्डबर्ग नजर आये थे तबसे इस बात पे चर्चा शरू थी कि क्या गोल्डबर्ग वापसी करेंगे। हालांकि इस बात पर पिछले हफ्ते मोहर लग गयी जब गोल्डबर्ग ने यह एलान करदिया कि वे अगले हफ्ते रॉ में आने वाले हैं। कुछ दिन पहले ऐसी अफवाहें सामने आयी थी कि उन दोनों का मैच सर्वाइवर सीरीज के लिए तय हो रहा है। और अब इस मैच का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। भले ही गोल्डबर्ग को इन रिंग परफॉरमेंस के लिए कितना भी क्रिटिसिज्म मिले मगर यह बात को कोई झुटला नहीं सकता कि WCW में अपने समय में गोल्डबर्ग सभी से ऊपर थे। कई लोगों का मानना है कि गोल्डबर्ग का कार्यकाल WWE में बहुत कम समय के लिए था और इसकी वजह से उसके साथ इन्साफ नहीं हुआ है। मगर अब हो सकता है कि यह मैच से सभी गलतियां सुधर जाए और सभी WWE के दर्शक खुश हो जाएं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications