अगर आप गोल्डबर्ग के प्रसंशक है तो ये आपके लिए कोई बड़ा मुकाबला नहीं है। इस रात केवल स्ट्रीक ही नहीं टूटी बल्कि गोल्डबर्ग WCW ख़िताब भी हारें। गोल्डबर्ग स्टारकेड 1998 में WCW चैंपियन के तौर पर एंट्री की और उनका मुकाबला केविन नैश से हुआ। नैश कंपनी की क्रिएटिव टीम के प्रभावशाली रैसलर थे। ईस् मैच में सभी को लगा की उन्हर नैश से चुनौती मिलेगी, लेकिन अंत में उन्ही की जीत होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के दौरान डिस्को इंफेरनो और बम बम बिगेलो की दखल से मैच का मजा फीका पड़ गया। इसके बाद नैश के दोस्त स्कॉट हॉल रिंगसाइड में सुरक्षाकर्मी के वेश में खड़े थे। गोल्डबर्ग को दर्द पहुँचाने के लिए उन्होंने उनकी स्टेन गन का इस्तेमाल किया। नैश ने इस मौके का फायदा उठाते हुए गोल्डबर्ग को पावरबोम्ब दिया और फिर उन्हें पिन करते हुए ख़िताब जीता। उस रात गोल्डबर्ग की स्ट्रीक टूटी और यही WCW का अंत था। स्ट्रीक टूटने के बाद उन्हें मालूम नहीं था कि शो को कैसे चलाते हैं। ना ही वे नए स्टार बना पाएं। आज तक WCW की वो बुकिंग सबसे खराब बुकिंग हैं।