गोल्डबर्ग के WWE/WCW करियर के टॉप 5 सबसे बड़े मुकाबले

#1 हल्क हॉगन के खिलाफ नाइट्रो पर WCW वर्ल्ड टाइटल जीतना
Ad
hogan-goldberg-feature-1024x535-1476517030-800

वो दिन था 6 जुलाई, 1998 और नाइट्रो पर गोल्डबर्ग ने WCW ख़िताब के लिए हल्क हॉगन को चुनौती दी। ये मुकाबला एटलांटा के जॉर्जिया डोम में हुआ जहाँ पर 30,000 से अधिक दर्शक इसे देखने पहुंचे। उस समय गोल्डबर्ग WCW में करीब नौ महीने से कोई मैच नहीं हारे थे। केवल न हारना ही नहीं, बल्कि उनके कई मैचेस दो से तीन मिनट तक ही चले थे। मैच में वे US चैंपियन के रूप में गए। इसका मतलब वे एक साथ कंपनी के दो बड़े ख़िताब अपने साथ रखना चाहते थे। इस मैच में WCW के इतिहास के सबसे जोशीले दर्शक आएं थे। न्यू वर्ल्ड आर्डर के मुखिया हॉगन करीब दो साल से टॉप पर थे और दर्शकों को उनकी इस बात से नफरत थी। भले ही हॉगन ने लेक्स ल्युगर और स्टिंग जैसे स्टार्स को आगे बढ़ाया हो, लेकिन फिर भी वे किसी न किसी तरीके से WCW चैंपियन बन जाते थे। लेकिन गोल्डबर्ग से मिलने के बाद हॉगन इस अपराजित मॉन्स्टर का फायदा नहीं उठा पाएं। पुरे मैच में गोल्डबर्ग हावी रहे। हॉगन ने जो-जो उनकी ओर फेंका उससे गोल्डबर्ग बचते गए और फिर उन्होंने दिग्गज हॉगन को स्पीयर दिया। इसके बाद जब उन्होंने हॉगन को उठाया तक सभी दर्शक उत्साहित हो गए क्योंकि वे जान चुके थे की आगे क्या होगा। गोल्डबर्ग ने अपना पहला और आखरी WCW ख़िताब जीतने के लिए हॉगन को जैकहैमर दिया। हालांकि ये गोल्डबर्ग और उनके प्रसंशकों के लिए बड़ा मैच था, लेकिन यहाँ पर एक बात सोचनेवाली हैं। नाइट्रो के एक साधारण मैच में WCW ने गोल्डबर्ग को ख़िताब क्यों दे दिया, जबकि अगर ये किसी पे-पर-व्यू पर होता तो WCW को काफी मुनाफा होता। इसका कोई सीधा जवाब नहीं है। हो सकता है WCW के लिए पे-पर-व्यू पर कमाए पैसों से ज्यादा टीवी रेटिंग मायने रखती हो। इस तरह के ख़राब निर्णय के कारण ही कंपनियों को अपनी दुकान बंद करनी पड़ती थी। यहाँ पर शायद हमे WCW के इतिहास सबसे जोरदार दर्शक देखने मिले थे। ये मुकाबला आजतक गोल्डबर्ग के करियर का सबसे अच्छा मैच है। लेखक: जोह केंटन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications