'WWE ने अपना वादा तोड़ा' - Roman Reigns के खिलाफ आखिरी मैच लड़ने वाले दिग्गज ने खुलासा करते हुए लगाए गंभीर आरोप

vince mcmahon promise goldberg
विंस मैकमैहन ने दिग्गज रेसलर से किया गया वादा तोड़ा?

WWE: WWE में गोल्डबर्ग (Goldberg) की स्थिति को लेकर कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया कि उनका कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पिछले साल दिसंबर में ही समाप्त हो गया था। अब गोल्डबर्ग ने विंस मैकमैहन पर वादा तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।

Ad

Adam Carriker on 93.7 The Ticket पर गेस्ट बनकर आए गोल्डबर्ग ने बताया कि विंस मैकमैहन ने उनसे रिटायरमेंट मैच का वादा किया था। उन्होंने कहा:

"विंस मैकमैहन ने मुझसे हाथ मिलाकर वादा किया था कि वो रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबले के बाद मुझे रिटायरमेंट मैच देंगे, लेकिन अब तक उस वादे पर अमल नहीं किया गया है। कोई मेरे करियर को कंट्रोल नहीं कर सकता और ना ही मुझे कोई ये बता सकता है कि मेरा करियर कब खत्म होना चाहिए। जब भी मुझसे कोई ऐसा कहता है तब मुझे बहुत बुरा महसूस होता है। मैं चीज़ों को अपने हिसाब से करने में विश्वास रखता हूं। मुझे COVID हुआ था और उसके 3 हफ्तों बात ही मैंने रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिए हामी भर दी थी।"

आपको याद दिला दें कि गोल्डबर्ग ने अपने प्रो रेसलिंग करियर में ढेरों उपलब्धियां अपने नाम की हैं और 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं। वहीं उन्होंने अपना आखिरी मैच Elimination Chamber 2022 में लड़ा, जहां वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस को हराने में नाकाम रहे थे।

youtube-cover
Ad

क्या WWE छोड़ने के बाद AEW को जॉइन करेंगे Goldberg?

कुछ महीनों पहले गोल्डबर्ग का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था। उसके बाद लगातार ऐसी खबरें सामने आती रही हैं कि वो टोनी खान के प्रमोशन, AEW को जॉइन कर सकते हैं। Hall of Fame पॉडकास्ट पर बुकर टी ने गोल्डबर्ग के AEW में जाने की संभावना पर चर्चा करते हुए बताया:

"मुझे ये आइडिया पसंद आया है। अगर गोल्डबर्ग वहां जाते हैं तो उन्हें बहुत आइकॉनिक रिएक्शन मिलेगा। उन्हें क्यूटी मार्शल के साथ मैच में बुक करिए और अपने अनुसार जैकहैमर लगाने दीजिए। ये एक अच्छा फैसला होगा और AEW फैंस भी उन्हें देखकर बहुत खुश होंगे।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications