Raw के कई एपिसोड में नजर आएंगे गोल्डबर्ग

Ankit

Wrestlinginc.com के मुताबिक गोल्डबर्ग 27 फरवरी को होने वाले रॉ के एपिसोड में दस्तक देने वाले है जो फास्टलेन से पहले होने वाला है। जबकि गोल्डबर्ग फास्टलेन के बाद रॉ के एपिसोड में भी शिरकत करेंगे। पिछले रॉ के एपिसोड में गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस को चैंपियनशिप मैच के लिए आने वाली पे-पर-व्यू फास्टलेन के लिए चैलेंज किया था। वहीं ओवंस के खास दोस्त और यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको ने इस चैलेंज को उनकी जगह स्वीकार कर लिया था जिसके बाद ये मैच ऑफिशियली भी एलान किया गया। जिसके बाद कई अफवाहें आई जिसमें कहा गया कि गोल्डबर्ग फास्टलेन में केविन ओवंस के खिलाफ टाइटल जीत लेंगे और रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ेंगे। कयास लगाया जा रहा है कि इसी कराण गोल्डबर्ग के रॉ के एपिसोड बढ़ाए गए है जिससे वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सके और रॉ में अपनी दस्तक दे। WWE चेयरनैम विंस मैकमैहन के मुताबिक जैसी बुकिंग गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच के लिए हुई थी वैसे ही फिर देखने को मिले। वहीं उम्मीद है कि रैसलमेनिया तक ब्रॉक लैसनर भी रॉ के हर एपिसोड में अपनी एंट्री करते रहेंगे। रैसलमेनिया से पहले रेड ब्रांड का फास्टलेन आखिरी पे-पर-व्यू होगा। जिसमें गोल्डबर्ग का सामना यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस से होगा जबकि रोमन रेंस का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ होने वाला है। वहीं सैमी जेन यूएस चैंपियनशिप के लिए रीमैच में दिख सकते हैं। इतना ही नहीं केविन को चैलेंज करने के बाद गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का चैलेंज को भी स्वीकार कर लिया है। वहीं उम्मीद है कि इन सबसे WWE का मेन इवेंट एक शानदार शो होने वाला है। क्योंकि इसमें कुछ अहम चैंपियनशिप दांव पर होगी। अगर केविन ओवंस अपना खिताब गोल्डबर्ग के खिलाफ हार जाते है तो इसके बाद यूएस चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको और केविन ओवंस का मैच रैसलमेनिया में देखने को मिल सकता है। खैर, ओवंस और गोल्डबर्ग का मैच रैसलमेनिया के लिए दो बड़े मैचों का मंच तैयार करने वाला है।