Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने एक बार रॉ (Raw) में पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लांस स्टार्म (Lance Storm) को बहुत जल्दी धराशाई के विचार पर बुरा महसूस करने के बाद सिंगल्स मैच में बदलाव करने का सुझाव दिया था।
19 मई, 2003 को लांस स्टार्म का सिंगल्स मुकाबला गोल्डबर्ग के साथ हुआ था। Raw में ये मुकाबला हुआ था। जैसे ही वो रोप्स के बीच से रिंग में एंट्री करने वाले थे पीछे से पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया था। लांस स्टार्म को सिर्फ 70 सेकेंड में हार का सामना करना पड़ा था।
"On This Day In WWE" के ट्विटर हैंडल की तरफ से इस मुकाबले की 20वीं सालगिरह पर क्लिप शेयर की गई। इस क्लिप पर कुछ कमेंट्स आए और लांस स्टार्म ने भी अपना बात रखी। उन्होंने मुकाबले को लेकर एक मजेदार खुलासा किया। स्टार्म के अनुसार गोल्डबर्ग को उन्हें हराने के बारे में बुरा लगा। उन्होंने कहा,
मुझे हराने के लिए एक अच्छे इंसान की जरूरत होती है लेकिन उसे देर नहीं लगती। दूसरी ओर गोल्डबर्ग को बुरा लगा कि ये एक स्क्वैश मैच होने जा रहा था। मुझे रोप्स से कूदने का सुझाव दिया गया था ताकि कम से कम समय में हार जाऊं।
गोल्डबर्ग के साथ रिंग में टक्कर लेना हर किसी के बात नहीं होती है। अपने शानदार करियर में उन्होंने दुश्मनों को बहुत जल्द धराशाई कर दिया था।
WWE Elimination Chamber 2022 में Goldberg की हुई थी करारी हार
पिछले साल Elimination Chamber 2022 में गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस के साथ मैच लड़ा था। वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से एक्शन में गोल्डबर्ग नज़र नहीं आए। पिछले साल ही दिसंबर में उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म हो गया था। कंपनी ने अभी तक उनके साथ नई डील को लेकर बात नहीं की है। कुछ समय पहले उन्होंने अपने अंतिम मैच को लेकर बात कही थी। वो WWE में अपना अंतिम मैच लड़ना चाहते हैं। देखना होगा कि उन्हें ये मौका मिल पाएगा या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।