इस हफ्ते की रॉ काफी शानदार हुई क्योंकि गोल्डबर्ग ने रॉयल रंबल के बाद कदम रखा और रैसलमेनिया के लिए दिए गए ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया। इससे पहले भी ब्रॉक और गोल्डबर्ग की भिड़ंत हो चुकी है और हर बार गोल्डबर्ग ने बाजी अपने नाम की। रॉयल रंबल में भी गोल्डबर्ग ने ही ब्रॉक को एलिमिनेट किय़ा था, ब्रॉक के चैलेंज को स्वीकार करने के बाद अब सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ रैसलमेनिया में होने वाले इन दोनों सुपरस्टार के लास्ट चैलेंज मैच पर है।
दरअसल, रॉयल रंबल के बाद पिछले हफ्ते ब्रॉक और पॉल हेमेन ने रॉ में दस्तक दी और सभी को चौंका दिया। ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में अंतिम बार लड़ने के लिए चैलेंज किया । इससे पहले पॉल हेमेन ने अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर की कई उपलब्धियां बताई थी । चाहे वो अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ना हो या फिर कोई और। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गोल्डबर्ग को अंतिम चुनौती दे दी । ब्रॉक लैसनर की इस चुनौती का जवाब देने के लिए गोल्डबर्ग ने भी ट्वीट कर अगले हफ्ते रॉ में अपनी एंट्री के लिए कह दिया था।PLUS: The final battle has been accepted as @Goldberg goes toe-to-toe with #TheBeast @BrockLesnar at @WrestleMania! #RAW #WrestleMania pic.twitter.com/NRKjWsM2Dc
— WWE (@WWE) February 7, 2017
Advertisement
Published 07 Feb 2017, 10:14 IST