You’re Welcome! with Chael Sonnen पोडकास्ट के 2015 के एपिसोड के दौरान पूर्व WCW, WWE राइटर विंस रूसो और MMA फाइटर शैल सोनेन के बीच गोल्डबर्ग को लेकर चर्चा हुई। सोनेन और रूसो को पोडकास्ट के दौरान गोल्डबर्ग को लेकर कुछ नेगेटिव टिप्पणियां की। इसके बाद एक फैन ने ट्विटर के जरिए इस बातचीत पर गोल्डबर्ग की राय जानने की कोशिश की। इसकी वजह से गोल्डबर्ग और शैल सोनेन आपस में ट्विटर पर भिड़ गए। एक फैन ने ट्वीट में शैल और गोल्डबर्ग को टैग करते हुए पूछा कि गोल्डबर्ग आप किस तरीके से शैल सोनेन द्वारा कही गई बात का जवाब देंगे। गोल्डबर्ग के जवाब देने से पहले ही शैल सोनन ने ट्वीट कर गोल्डबर्ग के बारे में एक और बड़ी बात कह दी। उन्होंने लिखा, "पहली गलती तुमने गोल्डबर्ग की राय पूछकर की है। अगर मुझे गोल्डबर्ग का रिस्पॉन्स (जवाब) ही जानना होता तो उनकी बुरी तरह से पिटाई कर चुका होता।"
गोल्डबर्ग ने शैल सोनेन द्वारा किए गए ट्वीट और पीटने की बात पर अपनी राय देते हुए कहा- गुड लक। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग कई सारी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) कंपनियों में कमेंटेटर और इंटरव्यूवर की भूमिका निभा चुका हैं। साल 2016 में लंबे गैप के बाद गोल्डबर्ग ने WWE में वापसी की और रैसलमेनिया 33 का हिस्सा बने, जहां उन्हें लैसनर के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं सोनेन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में एक बड़ा जाना पहचाना नाम हैं। शैल सोनेन मिडलवेट, लाइटवेट और हैवीवेट डिवीजन में फाइट कर चुके हैं। वो अमेरिका के रहने वाले हैं। पिछले महीने एक पोडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया था कि WWE ने उन्हें रैसलमेनिया 32 का हिस्सा बनने के लिए करीब 32 करोड रूपयों का ऑफर दिया था।