WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने WWE में वापसी की तैयारी कर दी है। 7 जून को सऊदी अरब में होने वाले शो में वो वापसी करेंगे। गोल्डबर्ग ने इसके लिए ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया है। गोल्डबर्ग ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेनर के साथ एक फोटो पोस्ट की। जिसमें साफ लग रहा है कि वो वापसी के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं।गोल्डबर्ग प्रोशेनल रैसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। नब्बे के दशक में शायद ही इनसे कोई जीत पाता था। 173-0 की स्ट्रीक भी गोल्डबर्ग की WCW में थी। केविन नैश ने ये स्ट्रीक तोड़ी थी। WWE में उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम की। इस दौरान दो बार उन्होंने जाने के बाद वापसी की। ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी दुश्मनी काफी शानदार रही। 2017 रॉयल रंबल में लैसनर को गोल्डबर्ग ने एलिनिमेट कर दिया था। जिसके बाद रैसलमेनिया 33 में इन दोनोें के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें लैसनर को जीत मिली थी। साल 2018 में गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।काफी समय बाद WWE ने इस बात का एलान किया कि सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में गोल्डबर्ग वापसी करेंगे। रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ में हालांकि गोल्डबर्ग ने इस ओर इशारा किया था कि वो दोबारा वापसी करेंगे। अफवाहें ये सामने आ रही है कि गोल्डबर्ग का मुकाबला इस इवेंट में बॉबी लैश्ले के साथ हो सकता है।गोल्डबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की। जिसमें वो ट्रेनर के साथ नजर आए। View this post on Instagram Back in the saddle!!! @sootyordpalung .... here we go again! Less than a month out.... 👊😡💪 #muaythai #whosnext @wwe #spear #jackhammer #imback #startingtoturngreen #protein #training #wrestling #mma #devestationcontinues #revenge @goldbergsgarage 🇺🇸 @dodgeofficial #santaiscoming 🎅🏻 A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on May 9, 2019 at 10:04am PDTसऊदी अरब में 7 जून को बहुत बड़ा इवेंट होगा। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि गोल्डबर्ग का यहां पर क्या रोल रहेगा। लेकिन फैंस उनकी वापसी से काफी खुश हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं