इस हफ्ते रॉ के दौरान WWE ने एक बड़ा ऐलान किया। स्मैकडाउन के लिए ये ऐलान हुआ। इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में दिग्गज गोल्डबर्ग की एंट्री होगी। इस ऐलान के बाद इंस्टाग्राम पर गोल्डबर्ग नजर आए। गोल्डबर्ग ने WCW में हुए अपने पहले मैच की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। ये तस्वीर साल 1997 की है,जब गोल्डबर्ग का दबदबा रेसलिंग की दुनिया में था। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 3 फरवरी, 2020गोल्डबर्ग ने ये तस्वीर इस समय मेन रोस्टर के सुपरस्टार्स को चेतावनी देने के लिए डाली है। उऩ्होंने ये ऐलान किया है कि अभी कई शिकार उनके कंपनी में बचे हुए हैं। View this post on Instagram This was the 1st.....looks like there could be more 😡 #imback #whosnext #spear #jackhammer #devestationcontinues @wwe @wweonfox #smackdown #nopressure @speedkore01 #someonehadtodoit #wishmeluck A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on Feb 3, 2020 at 6:44pm PSTकाफी लंबे समय बाद WWE रिंग में गोल्डबर्ग नजर आएंगे। समरस्लैम 2019 में जिगलर के साथ उनका मैच हुआ था। तब से वो नजर नहीं आए है। हालांकि जिगलर के साथ मैच भी उनका काफी छोटा था। अब ये काफी मजेदार बात होगी जब स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग नजर आएंगे। मजेदार इसलिए क्योंकि फैंस को इस बात का पता नहीं है कि उऩका अगला शिकार कौन होगा।कुछ ही दिनों में सऊदी अरब में सुपर शोडाउन होने वाला है। इसके लिए ही गोल्डबर्ग वापसी कर रहे हैं। इस इवेंट में गोल्डबर्ग का मैच होना लगभग तय है। हालांकि प्रतिद्वंदी के बारे में बिल्कुल भी किसी को नहीं पता है। ये खुलासा स्मैकडाउन में ही होगा। गोल्डबर्ग WWE इतिहास के सबसे बड़े रेसलर माने जाते हैं। हालांकि अब उनका रिंग में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता है। पिछले साल अंटरटेकर के साथ उनका मैच हुआ था। ये मैच बहुत ही खराब था। फैंस ने काफी नाराजगी इसके लिए दिखाई थी। क्योंकि गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज को ऐसा मैच शोभा नहीं देता है। इस बार अब नए अंदाज में गोल्डबर्ग रिंग में एंट्री करेंगे। देखना होगा कि वो किसे चैलेंज करते हैं। इस लिस्ट में बहुत से नाम जुड़े हुए है। फिलहाल फैंस उनकी वापसी के लिए काफी उत्सुक हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं