गोल्डबर्ग ने खुद को बताया रैसलिंग की दुनिया का "माइक टायसन"

Ankit

जिम रॉस के पोडकास्ट द रॉस रिपोर्ट में यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने शिरकत की जिसमें उन्होंने दावा किया कि कोई भी उन्हें 15 मिनट से ज्यादा रिंग में नहीं देखना चाहता। अपनी तारीफ करते हुए कहा कि वो रैसलिंग के माइक टायसन हैं। लगभग 13 साल बाद रैसलिंग में गोल्डबर्ग ने वापसी की, इससे पहले गोल्डबर्ग को 2k17 गेम के लिए प्लान किया गया था लेकिन ब्रॉक लैसनर ने उन्हें मैच की चुनौती दी जिसको गोल्डबर्ग ने स्वीकार किया और रैसलिंग की दुनिया में फिर कदम रखा। सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग और ब्रॉक का मैच हुआ जिसको गोल्डबर्ग ने सिर्फ 86 सेकेंड में जीत लिया। जिसके बाद रॉयल रंबल में शिरकत की जिसमें वो रिंग में ज्यादा समय नहीं बिता पाए। वहीं फासटलेन में केविन ओवंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियन मैच में गोल्डबर्ग ने लगभग 22 सेकेंड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। सर्वाइवर सीरीज और फास्टलेन के मैच के बाद कहा जाने लगा कि द ग्रैट गोल्डबर्ग अब इस काबिल नहीं है कि लंबे मैच लड़ सके इसलिए वो छोटे मैचों में शिरकत करते हैं। गोल्डबर्ग ने अपने रैसलिंग मैचों के बारे में कहा कि- " दिन के आखिरी में मैं माइक टायसन जैसा था।, फैंस मेरे लिए ज्यादा लंबे वक्त के लिए पैस नहीं खर्चते, मुझे याद है जब मैंने बिग शो के खिलाफ मैच काफी पहले लड़ा था उस वक्त भी एक स्पीयर और जैकहैमर से मैंने काम तमाम कर दिया था। " साथ ही गोल्डबर्ग ने मैच को लेकर फैंस के दवाब और उम्मीदों के बारे में भी बाते करते हुए कहा कि- " ये अगल समय है, क्राउड भी अलग है। ये वो देखना चाहते है जो इन्होंने यूट्यूब पर देखा है जिसको ये भूल नहीं पा रहे हैं। लेकिन हम अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में रहते हैं। " इतना ही नहीं रैसलमेनिया में होने वाले मैच से पहले गोल्डबर्ग ने बताया कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं और फैंस का उन्हें कैसा सपोर्ट मिल रहा हैं।- " मैं दिल से फैंस और WWE का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरी वापसी को स्वीकार किया। मैं कहीं भी बाहर जाता हूं फैंस मुझे चीयर करते हैं। ये काफी अच्छा पल होता है जब फैंस अपको सपोर्ट करते है, हालांकि फैंस की उम्मीदें भी काफी होती है जिसपर खरा उतराना काफी मुश्किल होता है। " खैर, WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना है, कयास लगाया गया है कि जीत इस मैच में ब्रॉक की होगी लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि हाई वोल्टेज मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है।