रैसलिंग दिग्गज गोल्डबर्ग ने हाल ही में 411 मेनिया को इंटरव्यू दिया। इस दौरान गोल्डबर्ग से पूछा गया कि WWE में वापसी को लेकर किसी ने उनके कॉन्टैक्ट किया है या नहीं। गोल्डबर्ग ने इस बात को साफ करते हुए कहा कि WWE से किसी भी अधिकारी ने रिंग में वापसी को लेकर उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया है। गोल्डबर्ग की WWE के साथ डील सिर्फ 2K17 तक ही सीमित थी। गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने को लेकर भी कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन गोल्डबर्ग ने संकेत दिए कि वो वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी के इस पड़ाव में मनमुटाव को पीछे छोड़कर पैसे कमाने के लिए वापसी कर सकता हूंं। गोल्डबर्ग ने UFC 200 में ब्रॉक लैसनर की आने वाली फाइट के बारे में बात की। गोल्डबर्ग ने कहा कि वो दोनों ही लोगों को जानते हैं और ये बाउट काफी मजेदार होगी। ब्रॉक लैसनर का अच्छा दोस्त होने के नाते उन्होंने ब्रॉक को शुभकामनाएं दी, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि मार्क हंट ऑक्टागन के अंदर काफी खतरनाक हैं। इन सबके अलावा गोल्डबर्ग ने आने वाली मूवी के बारे में बात की, जिसमें से एक को वो प्रोड्यूस कर रहे हैं।