Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) को इतिहास के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में गिना जाता है लेकिन असल जिंदगी में वो काफी इमोशनल हैं। बता दें, गोल्डबर्ग की साल 2016 में WWE में वापसी हुई थी और उन्होंने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2016 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को कुछ ही सेकेंड्स के अंदर हराते हुए सभी को हैरान कर दिया था। गोल्डबर्ग WWE में मौजूदा रन के दौरान दो मौकों पर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे।
बता दें, गोल्डबर्ग हाल ही में WWE The Bump शो पर मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने कई टॉपिक्स पर चर्चा की। जब गोल्डबर्ग से WWE प्रोग्रामिंग पर अपने बेटे के साथ दिखाई देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए काफी इमोशनल पल था। गोल्डबर्ग ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-
"जब मैं यहां बैठता हूं और इसे देखता हूं, मैं इमोशनल हो जाता हूं। भले ही गोल्डबर्ग काफी ताकतवर है लेकिन मेरे दिल में सॉफ्ट कॉर्नर मौजूद है, मेरा बेटा मेरी वाइफ और मेरे लिए सबकुछ हैं और वो एकमात्र कारण था कि क्यों मैंने 15 साल बाद वापसी की। इस बारे में कोई शक नहीं है। सभी को इस बारे में पता है। विंस मैकमैहन और WWE का इस प्रोसेस के दौरान मेरे बेटे को मेरे साथ शामिल करना कुछ ऐसा था जिसका कर्ज मैं कभी नहीं चुका पाउंगा। गोल्डबर्ग को रेसलर के रूप में भूल जाइए। एक पिता के रूप में यह सपना सच होने जैसा था।"
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने दिया बड़ा बयान
WWE में दूसरे रन की वजह से गोल्डबर्ग को ऑन-स्क्रीन अपने बेटे के साथ समय बिताने का मौका मिला और वो दोनों यह चीज़ हमेशा के लिए याद रखेंगे।
गोल्डबर्ग ने इस बारे में बात करते हुए कहा-
"यह सबसे अच्छी चीज़ है जो कि आप के साथ हो सकती है। अब मेरे पास इतिहास के कुछ पन्ने हैं जो कि मैं अपने बेटे के साथ सदा के लिए संजो कर रख सकता हूं। मैं इमोशनल होकर अपने कैरेक्टर से दूर नहीं हो सकता। यह मेरे लिए काफी मायने रखता है। जब मुझे रिंग में वापसी करने का मौका मिला तो इस चीज़ ने मुझे कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। मैंने इमोशन दिखाया है और कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है जो कि आपने गोल्डबर्ग के मुंह से कभी नहीं सुने होंगे। इसका मतलब है कि मेरे पास भी दिल है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।