कुछ वक्त पहले WWE हॉल ऑफ फेम बिल गोल्डबर्ग के ट्विटर अकाउंट से US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को धमकी भरे ट्वीट भेजे गए हैं। जिसके बाद US प्रसिडेंट ने FBI को गोल्डबर्ग के घर भेजा जहां उनकी पत्नी से सवाल जवाब हुए । इतना ही नहीं ट्वीट में प्रेसिडेंट को लड़ने के लिए धमकी दी है। जाहिर बात है कि प्रेसिडेंट को घमकी देना काफी बड़ा जुर्म है जिसके चलते अब सीक्रेट सर्विसेज भी इस केस में जुड़ गई है। गोल्डबर्ग के जानकार लूईस ने एक बयान जारी किया है कि गोल्डबर्ग का अकाउंट हैक हुआ था और अब सीक्रेट सर्विसेज पुरी तरह से हैकर के खिलाफ काम कर रही है । गोल्डबर्ग के अंकल ने बताया कि पूर्व दिग्गज अभी अटलांटा में हैं जहां वो शूटिंग कर रहे हैं। "गोल्डबर्ग के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाया गया था जिससे इसका गलत इस्तेमाल कर सके। गोल्डबर्ग की टीम इस पूरे मामले पर जांच कर रही है। गोल्डबर्ग अभी एक चैनल के लिए शूट कर रहे हैं। हम सीक्रेट सर्विसेज के साथ हैकर के खिलाफ काम कर रहे हैं। " गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया 33 में WWE के लिए आखिरी मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ा था जिसमें हार का सामना करना पड़ा। गोल्डबर्ग बार बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए इशारा करते थे कि वो वापस रिंग में आ सकते हैं। वहीं US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप भी WWE में काफी साल पहले दस्तक दे चुके हैं। गोल्डबर्ग को WWE ने हॉल ऑफ फेम में सामिल किया जा चुका है और उम्मीद करते हैं कि वो जल्द वापसी आए। खैर, FBI पूछताछ उसके बाद सीक्रेट सर्विसेज द्वारा चल रहे काम से लग रह है कि जल्द से जल्द गोल्डबर्ग का अकाउंट हैक करने वाला हैकर हाथ लग जाएगा, देखना होगा कि इस हैकरन ये क्यों किया और उसके पीछे हैकर का क्या उद्देश्य था।