गोल्डबर्ग ने WWE NXT चैंपियन असुका को उनकी लगातार 149वीं जीत पर ट्विटर पर बधाई दी। 'द एम्प्रैस ऑफ टॉमोरो' के नाम से मशहूर असुका NXT इतिहास की सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने वाली सुपरस्टार बन गई हैं। असुका ने गोल्डबर्ग द्वारा दी गई बधाई को लेकर शुक्रिया कहा।
(लगातार 149 मैच जीतने पर बधाई)
(मैं जिस सम्मान की हकदार हूं, मुझे उससे ज्यादा मिला है) आपको बता दें कि प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में सबस ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड़ गोल्डबर्ग के नाम है। उन्होंने WCW में लगातार 173 मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन काफी लोगों का मानना है कि इन नंबरों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है। काफी लोगों का मानना है कि उन्होंने लगातार सिर्फ 157 मैचों में जीत हासिल की थी। 2015 में NXT में डैब्यू करने के बाद से ही कोई भी रैसलर असुका को नहीं हरा पाया है। NXT टेकओवर ओरलैंडो में असुका का सामना एम्बर मून के साथ होगा। भले ही गोल्डबर्ग का रिकॉर्ड 157 मैच का हो या फिर 173 मैचों का, असुका अपने करियर में एक अलग और खास मुकाम की ओर बढ़ रही हैं। अगर असुका की जीत का सिलसिला इसी तरह से जारी रहा तो वो गोल्डबर्ग के रिकॉर्ड़ को तोड़ देंगी। चाहे कुछ भी हो, असुका WWE के डेवलपमेंट सिस्टम की सबसे डोमिनेटिंग रैसलर बन गई हैं। NXT में आने के बाद से उनका करियर काफी शानदार रहा है और वो अगर अपनी इसी फॉर्म को जारी रख पाईं तो जल्द ही नया रिकॉर्ड़ अपने नाम कर लेंगी। NXT टेकओवर ओरलैंडो, रैसलमेनिया 33 से एक दिन पहले होगा। देखने वाली बात होगी कि WWE असुका को विजेता बनाती है या फिर NXT टेकओवर में फैंस को नई NXT चैंपियन देखने को मिलेंगी। अगर असुका NXT टेकओवर में हार जाती हैं, तो उनके WWE मेन रोस्टर में आने की उम्मीद बढ़ जाएगी। WWE ने पिछले कुछ समय में विमेंस डिवीजन में काफी अच्छा काम किया है। अगर WWE इसी काम को जारी रखती है तो असुका गोल्डबर्ग के रिकॉर्ड़ को तोड़कर खुद का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लेंगी।