NXT विमेंस चैंपियन असुका ने हाल ही में लैजेंडरी सुपरस्टार गोल्डबर्ग की जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिसके बाद उन्होंने गोल्डबर्ग को इज्जत दी है। असुका ने ऑफिशियली गोल्डबर्ग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। बिल गोल्डबर्ग के नाम 173 लगातार जीत का रिकॉर्ड दर्ज है, हालांकि इस आंकड़ों को कुछ दिग्गज गलत भी बताते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि गोल्डबर्ग के नाम सिर्फ 155 लगातार जीत है। खैर गोल्डबर्ग और खबरें 173 जीत का ही दावा करते हैं। असुका ने हाल ही में ऑफिशियली इस स्ट्रीक को पास किया है। असुका ने निकी क्रॉस और एंबर मून पर NXT TakeOver शिकागो में जीत दर्ज की थी। जिसके बाद उन्होंने विनिंग स्ट्रीक अपने नाम कर ली हैं। असुका की जीत की शुरुआत 7 अक्टूबर 2015 NXT TakeOver से हुई जहां उन्होंने अपने NXT के डेब्यू मैच में डाना ब्रूक को हराया था। वहीं कुछ समय बाद असुका ने बैली को मात देकर NXT विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया और 419 दिनों तक यानी अभी तक टाइटल को अपने पास रखा है।
( मैं गोल्डबर्ग की इज्जत करती हूं, वो काफी शानदार हैं, उनका रिकॉर्ड तोड़कर मैं गर्व महसूस कर रही हूं।)
(स्ट्रीक अब अच्छे हाथों में हैं। ) असुका ने अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए नई इबारत लिखी हैं और शायद ही अब कोई सुपरस्टार इस रिकॉर्ड को तोड़ या फिर बराबरी कर पाएगा। उम्मीद है कि असुका इस रिकॉर्ड को 200 जीत तक लेकर जाएंगीं, हालांकि NXT TakeOver में असुका ने हमेशा जीत दर्ज की है वहीं अब एंबर मून के खिलाफ असुका का रीमैच होने वाला है। असुका के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए और जीत के सिलसिले पर नजर डालते हुए कहना गलत नहीं होगा कि कुछ वक्त बाद NXT की ये विमेंस चैंपियन रॉ या फिर स्मैकडाउन में दस्तक दे सकती हैं। अगर इन दोनों ब्रांड में से किसी भी शो में गई तो यकीनन उस ब्रांड का विमेंस डिवीजन काफी रोमांचक हो जाएगा।