Wrestlinginc को हाल ही में गोल्डबर्ग ने अपना इंटरव्यू दिया। गोल्डबर्ग ने यहां वापसी से लेकर अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। गोल्डबर्ग ने खुलासा किया की वो अभी WWE में आने को लेकर विचार विमर्श कर रहे है। 50 साल के गोल्डबर्ग ने कहा की वो जिम में जाने के लिए भी तैयार है, और उनका कहना था की मेरा फिजिकल स्टेट और काम अभी भी युवाओं जैसा है। गोल्डबर्ग पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट और WWE यूनिवर्सल चैंपियन है। इसके अलावा WCW में उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम की है। करीब 12 साल बाद पिछले साल उन्होंने WWE में वापसी की थी। रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल टाइटल ब्रॉक लैसनर के हाथों गंवाने के बाद एक बार फिर वो वापस चले गए। हालांकि रैसलमेनिया के बाद हुए रॉ ऑफ एयर में गोल्डबर्ग ने आकर कहा था कि अब वो पूरी तरह इससे बाहर निकल चुके है, और वापस नहीं आएंगे। अपनी वापसी के बारे में गोल्डबर्ग ने कहा की" पर्सनल और प्रोफेशनल मुझे दोबारा यहां आने के लिए सोचना पड़ेगा। मुझे अपनी फिटनेस भी देखनी है। जिम में जब मैं अपने आप को देखता हूं तो मैं खुद से पूछता हूं की मैं आगे क्या कर सकता हूं? मैं ये सोचता हूं की ये काफी मुश्किल नहीं है। लेकिन कहीं ना कहीं रिंग में वापस जाना असहज भी है। लेकिन कोई चीज कभी खत्म नहीं होती है। मैं फिर से उठने की कोशिश करूंगा। और मौका मिला तो एक बार फिर वापसी करूंगा"। जिम में दोबारा वापस जाने के बारे में उन्होनें कहा कि," एक परफॉर्मर के हिसाब से आपको अपना करेक्टर भी देखना पड़ता है। इस बिजनेस में तो खास तौर पर। अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको फिट भी रहना पड़ता है। मैं फिलहाल अपने बारे में बात नहीं कर रहा हूं, मैं करेक्टर के बारे में बात कर रहा हूं। करेक्टर को वहीं करना चाहिए जो डिजर्व हो"। इसके अलावा उनका कहना था की अगर रिंग के अंदर रोमन रेंस के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्हें बहुत मजा आएगा। इसके अलावा उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन से भी लड़ने की इच्छा जताई।