7 जून को गोल्डबर्ग का मुकाबला सुपर शोडाउन पीपीवी में अंडरटेकर से होना है। इस मैच का रैसलिंग फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 2017 के बाद से WWE रिंग में नहीं दिखे हैं, लेकिन एक बार फिर प्रशंसकों को उनका जलवा रिंग में देखने को मिलने वाला है।
वह दुनिया के लोकप्रिय रैसलर्स में से एक हैं। आज उन्हीं के बारे में बात करते हुए हम आपकों उनके परिवार से जुड़ी पांच रोचक बातों के बारे में बताएंगे।
उनकी पत्नी वेंडा फेरेटन रह चुकी हैं एक स्टंट डबल
गोल्डबर्ग की शादी 2005 में वेंडा फेरेटन से हुई थी। फेरटन एक स्टंट डबल रह चुकी हैं। आपको बता दें कि फेरेटन और गोल्डबर्ग की पहली मुलाक़ात साल 2005 में हुई थी।
दरअसल, गोल्डबर्ग साल 2005 में एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'सेंटा स्ले' पर काम कर रहे थे। इस फिल्म में गोल्डबर्ग ने एक जानलेवा सेंटा क्लॉज की भूमिका निभाई थी। गोल्डबर्ग ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह एक झूले पर एक दृश्य की शूटिंग कर रहे थे, तब वे फेरेटन से मिले थे।
वेंडा फेरेटन ने कई फिल्मों में स्टंट का काम किया हुआ है। उन्होंने टैक्सस रेंजर्स, अरार्ट और कॉट इन द हेडलाइट्स जैसी फिल्मों पर स्टंट का काम किया है।
गोल्डबर्ग की 2007 की फिल्म हाफ पास्ट डेड-2 में उनकी छोटी सी भूमिका थी, जहां उन्होंने वार्डन के सहायक की भूमिका निभाई थी। सैन डिएगो ट्रिब्यून के अनुसार, 2005 के बाद से अब तक कोई स्टंट काम नहीं किया है।
सैन डिएगो ट्रिब्यून के अनुसार, अब वह ब्लैकस्मिथ (लोहे) के बिजनैस में है। बिल गोल्डबर्ग का कहना है कि मां बनने के बाद फेरेटन ने एक नया करियर खोजने का फैसला किया था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं