WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में गोल्डबर्ग (Goldberg) के पांव में बहुत खतरनाक चोट लग गई थी। आलम ये रहा कि गोल्डबर्ग ने मैच बीच में ही छोड़ दिया था। WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। मैच खत्म होने के बाद लैश्ले ने गोल्डबर्ग के पांव में चेयर से बहुत अटैक किया था। गोल्डबर्ग दर्द से काफी कराह रहे थे। CarCast को हाल ही में गोल्डबर्ग ने अपना इंटरव्यू दिया और अपनी इंजरी के बारे में बताया।
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
WWE चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच SummerSlam 2021 में मैच हुआ था। फैंस जैसा मैच देखना चाहते थे वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। मैच के दौरान गोल्डबर्ग के पांव में इंजरी आ गई और इसमें MVP का भी बड़ा हाथ रहा था। रेफरी ने मैच रोक दिया और लैश्ले ने चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। लैश्ले ने इसके बाद गोल्डबर्ग के पांव को और भी चोटिल चेयर से किया था। गोल्डबर्ग ने इस चोट के बारे में कहा,
मै अचंभित और कंफ्यूज हूं और ठीक से नहीं चल पा रहा हूं।
Royal Rumble 2021 में सबसे पहले इस साल गोल्डबर्ग नजर आए थे। ड्रू मैकइंटायर के साथ WWE चैंपियनशिप मैच में उनकी हार हुई थी। इसके बाद MITB पीपीवी के बाद पिछले महीने Raw में उन्होंने एंट्री की थी। गोल्डबर्ग ने एक बार फिर WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की। पिछले कुछ सालों से गोल्डबर्ग के मैच रिंग में अच्छे नहीं होते हैं। फैंस ने कई आरोप गोल्डबर्ग के ऊपर इस चीज को लेकर लगाए थे।
इस बार गोल्डबर्ग ने दावा किया था कि वो पूरी तरह तैयार होकर आए है। सभी को लगा था कि लैश्ले और गोल्डबर्ग का मैच लंबा होगा और अच्छा होगा। ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला और गोल्डबर्ग ने एक बार फिर निराश सभी को कर दिया। गोल्डबर्ग अब कब नजर आएंगे इसके बारे में कोई भी कंफर्म जानकारी अभी तक सामने नहीं आई। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गोल्डबर्ग और लैश्ले का जल्द ही रीमैच फैंस को देखने को मिलेगा।