वीडियो: जब लंगड़ाते हुए गोल्डबर्ग ने ट्रिपल एच समेत तीन सुपरस्टार्स को रिंग में मारा

Ankit

गोल्डबर्ग रैसलिंग की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसे किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है। अपनी ताकत, स्पीयर और जैकहैमर से सभी सुपरस्टार्स को मात देतने वाले गोल्डबर्ग ने कुछ वक्त पहले ही कंपनी में वापसी की, फिर ब्रॉक लैसनर पर जीत, उसके बाद यूनिवर्सल चैंपियन जीती। हालांकि गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद वो चले गए। खैर, ये तो रही वापसी के बाद गोल्डबर्ग के करियर की कुछ अहम बातें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2003 की सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच और ग्रोल्डबर्ग के बीच हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। जिसमें गोल्डबर्ग के पैर में चोट थी लेकिन फिर भी वो खिताब के लिए लड़ते रहे और हार नहीं मना। एक वक्त ट्रिपल एच अपना स्लज हैमर लेकर गोल्डबर्ग पर अटैक करने वाले थे लेकिन इस दिग्गज ने हैमर को छीन लिया और उलटा ट्रिपल एच पर वार किया। तभी रिक फ्लेयर भी वहां पहुंचे तो उनका भी गोल्डबर्ग ने मारा। उसके बाद रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को भी रिंग में हैमर मार दिया। इस दौरान बिल गोल्डबर्ग के पैर में चोट थी और ठीक तरह से चल भी नहीं पा रहे थे। ट्रिपल एच के तीनों साथियों को रिंग में हैमर द्वारा मारने के बाद गोल्डबर्ग ने ट्रिपल एच को पहले स्पीयर मारा फिर जैकहैमर मारके खिताब को जीत लिया। इस मैच में गोल्डबर्ग की काफी प्रशंसा हुई थी क्योंकि लंगड़ाते हुए भी उन्होंने रिंग में चार सुपरस्टार्स को मारा था। इस वीडियो में आप देख सकते है गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच का मैच।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now