WWE हॉल ऑफ फेमर ने गोल्डबर्ग सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वो कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। 173 मैचों की स्ट्रीक रखने वाले गोल्डबर्ग ने बुकर द्वारा किए गए एक ट्वीट के जवाब में इस बात की पुष्टि की। हमने आपको बताया था कि WCW लैजेंड बुकर टी ने गोल्डबर्ग को कहीं भी मैच लड़ने या फिर पुल अप्स करने की चुनौती दी थी। बुकर टी ने एक जिम में प्रोमो करते हुए गोल्डबर्ग को मैच के लिए चुनौती दी थी और रैसलमेनिया से पहले गोल्डबर्ग से हुए फ्रेंडली 'झगड़े' के बारे में जानकारी दी। टी ने कहा, "रैसलमेनिया से पहले मेरा गोल्डबर्ग के साथ विवाद हुआ था, जब मैं अपने होवरबोर्ड (बैटरी से चलने वाली 2 पहियों की एक तरह की साइकिल) पर जा रहा था। गोल्डबर्ग ने मुझे कहा था कि मैं अच्छी शेप में नहीं हूं। गोल्डबर्ग को बताना चाहता हूं कि मैं रोजाना जिम में जाकर एक्सरसाइज़ करता हूं।" गोल्डबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि उनके रोटेटर कफ्स (कंधे और हाथ को जोड़ने वाला हिस्सा) में परेशानी है, जिसकी वजह से वो पुल अप चैलेंज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
गोल्डबर्ग और बुकर टी के बीच हुई इस मजाकिया वाद-विदा की वजह से फैंस का काफी अच्छा मनोरंजन हुआ है। गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 34 से पहले हुई सेरेमनी के दौरान हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वहीं बुकर टी रॉ में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। यकीनन दोनों ही सुपरस्टार्स को देखकर लगता है कि वो अच्छी शेप में हैं, लेकिन इनका मैच हो पाना मुश्किल है। सालों बाद गोल्डबर्ग ने WWE में 2016 में वापसी की थी। सर्वाइवर सीरीज़ से पहले वो रॉ में ब्रॉक लैसनर का चैलेंज स्वीकारने के लिए आए थे। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ 2016 में ब्रॉक लैसनर को मात दी थी और फिर रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लैसनर के हाथों हार गए थे।