दुनिया भर के प्रोफेशनल रैसलिंग सर्वाइवर सीरीज़ में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले मैच को लेकर तैयार है। इस मैच को लेकर गोल्डबर्ग ने TMZ से इंटरव्यू के दौरान ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी। इंटरव्यूवर ने कहा कि गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। इस बात को सही करते हुए गोल्डबर्ग ने कहा कि ब्रॉक लैसनर का सामना गोल्डबर्ग से होगा क्योंकि 12 साल पहले गोल्डबर्ग ने ब्रॉक की पिटाई की थी। इंटरव्यूवर ने उनसे पूछा कि क्या 12 साल में कोई बदलाव आया है। इसका जवाब देते हुए गोल्डबर्ग ने कहा कि कोई बदलाव नहीं आया है, क्योंकि वो आराम नहीं फरमा रहे थे। गोल्डबर्ग इस बात से भी काफी आश्वस्त नजर आए कि वो लैसनर को जैकहैमर के लिए आराम से उठा सकते हैं क्योंकि उन्होंने रूसेव को भी जैकहैमर दिया था। ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन के साथ जो कुछ भी किया, उसको लेकर गोल्डबर्ग चिंतित नहीं है। गोल्डबर्ग ने कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन के साथ जो भी किया। मैं अपने मुए थाई जिम पर पिछले 12 साल से कोहनी से वार की प्रैक्टिस कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि ब्रॉक लैसनर मुझे पर कोहनी से हमला करें। इस बात को लेकर मैं काफी सीरियस हूं। ये बात गोल्डबर्ग ने समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के मैच को लेकर कही। लैसनर के प्रहार की वजह से रैंडी काफी बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। ब्रॉक लैसनर की जीत को स्ट्रीक को तोड़कर गोल्डबर्ग को जीत दिलाने का कोई मतलब नहीं दिखता। काफी लोग इस मैच की तुलना 1998 में WCW में हुए हल्क होगन और अल्टीमेट वरियर के मैच से कर रहे हैं। उस मैच को सिर्फ रैसलमेनिया 6 में हल्क होगन को मिली हार का बदला चुकाने के लिए बुक किया गया था। आखिरी बार ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग का सामना रैसलमेनिया 20 में हुआ था, जिसमें जीत गोल्डबर्ग के हाथ लगी थी। WWE में दोनों स्टार्स का ये आखिरी मैच था।