अगस्त 2016 में समरस्लैम को प्रमोट करने के लिए सैथ रॉलिंस ने ESPN 2 के टॉक शो फर्स्ट टेक में शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की।
इसी शो के दौरान रॉलिंस से पूछा गया कि वो पास्ट के सुपरस्टार्स में से क्या गोल्डबर्ग को हरा सकते हैं, जिसका जवाब सैथ रॉलिंस ने कुछ इस अंदाज में दिया।
"हां मैं एक यंग रैसलर हूं,गोल्डबर्ग का एक वक्त था जो अब चला गया है"
ये पहला मौका नहीं है जब गोल्डबर्ग और रॉलिंस के बीच कहा-सुनी हुई थी। इससे पहले जब गोल्डबर्ग WWE 2K17 को प्रमोट कर रहे थे तब उनसे पूछा गया था कि समरस्लैम में वो किस रैसलर के खिलाफ रिंग में उतरना पसंद करेंगे। ब्रॉक लेसनर का नाम लेते हुए उन्होंने पूर्व शील्ड मेंबर का नाम लिया और कहा- सैथ रॉलिंस है वो क्योंकि उन्होंने आज सुबह मेेरे खिलाफ कुछ बातें कहीं है। हालांकि मैं नहीं जानता उन्हें लेकिन हां मेरे पंच का साइज सेथ के चेहरे जीतना है और मैं अपने पंच से उन्हें मिलवाना चाहता हूं। अभी ब्रॉक का नंबर हैं लेकिन सैथ का वक्त भी जल्दी आ सकता है।