WWE Crown Jewel के लिए Goldberg के संभावित मैच का हुआ ऐलान, भारतीय Superstar से होगा महामुकाबला?

goldberg next match 2022
कब होगा WWE में गोल्डबर्ग का अगला मैच?

Goldberg: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इस साल नवंबर में होने वाला है, जिसमें अक्सर कई दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं। इन्हीं में से एक नाम गोल्डबर्ग (Goldberg) का भी है, जो कई बार सऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स में फाइट कर चुके हैं।

अब खबरें सामने आ रही हैं कि गोल्डबर्ग (Goldberg) अपना अगला मैच इसी इवेंट में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। उनका अभी तक का आखिरी मैच Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ हुआ था, जहां वो रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे।

अब Xero News ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि हॉल ऑफ फेमर की भिड़ंत जायंट रेसलर ओमोस या भारतीय सुपरस्टार वीर महान से हो सकती है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि खुद गोल्डबर्ग ने इस इवेंट का हिस्सा बनने की मांग की है।

गोल्डबर्ग को एक उभरते हुए स्टार के खिलाफ मैच देना एक अच्छा फैसला है। इससे ना केवल वीर महान या ओमोस को बहुत मजबूत दिखाया जा सकेगा बल्कि Elimination Chamber में रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद जीत की लय वापस भी प्राप्त कर सकेंगे।

WWE के साथ गोल्डबर्ग का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल खत्म हो रहा है

गोल्डबर्ग अब 56 साल की उम्र को पार कर चुके हैं और पिछले कई सालों से WWE में एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर कभी-कभी मैच लड़ने के लिए वापस आते रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल एक इंटरव्यू में उनसे WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सवाल पूछा गया था।

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनका कॉन्ट्रैक्ट साल 2023 तक का है, जिसके तहत उन्हें हर साल 2 मैच लड़ने होंगे। खैर देखना दिलचस्प होगा कि गोल्डबर्ग भविष्य में कब तक इस प्रमोशन के साथ बने रहते हैं और उनके जरिए कितने सुपरस्टार्स को बड़ा पुश मिल पाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now