गोल्डबर्ग की WWE में फिर से वापसी करने की पूरी उम्मीद

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र के मुताबिक गोल्डबर्ग WWE में एक बार फिर से नजर आ सकते हैं। मैल्टजर की मानें तो गोल्डबर्ग की मर्चैंडाइज़ काफी ज्यादा बिक रही हैं। फैंस ने गोल्डबर्ग को जबरदस्त समर्थन दिया है और उनके प्रोमो भी शानदार रहे हैं। डेव ने इस बात पर जोर दिया कि WWE गोल्डबर्ग के अब तक के काम से काफी खुश है और ऐसे में वो उनको ज़ाया नहीं जाने देगी। ऐसी में WWE की कोशिश होगी कि वो भविष्य में कंपनी के साथ फिर से काम करें। गोल्डबर्ग एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं, जो 1997 में WCW के बड़े लैजेंड बन गए थे। उसके बाद वो 2003-04 तक WWE में लड़े और रैसलमेनिया 20 के मैच के बाद रिटायरमेंट ले ली। गोल्डबर्ग ने पिछले साल की सर्वाइवर सीरीज़ से पहले वापसी की और ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार किया और 1 मिनट 26 सेकेंड में ब्रॉक लैसनर को मात दी। उसके बाद फास्टलेन पीपीवी में केविन ओवंस को हराया और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हारने के बाद गोल्डबर्ग ने अगले दिन रॉ में फिलहाल के लिए WWE से दूर जाने का फैसला किया। इस दौरान गोल्डबर्ग ने कंपनी में फिर से वापसी करने की संभावना को खारिज़ नहीं किया। मैल्टज़र की मानें तो WWE गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 34 के आसपास कंपनी में लेकर आ सकती है। मिक फोली और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले ली है और वहीं द रॉक अपने फिल्मी शैड्यूल में व्यस्त रहते हैं। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 34 न्यू ओरलिंस में होगा। गोल्डबर्ग की WWE में एक और बार वापसी काफी अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि उनको कंपनी में वापसी के बाद से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि WWE ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है कि गोल्डबर्ग की WWE में दोबारा वापसी होगी।