वीडियो: गोल्डबर्ग द्वारा विरोधी रैसलरों पर लगाए गए सबसे खतरनाक जैकहैमर

WCW के सबसे बड़े स्टार्स में से एक गोल्डबर्ग ने करीब 12 साल बाद WWE की रिंग में कदम रखा। गोल्डबर्ग आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया 20 में दिखे थे, जहां उन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेला था। इस मैच में जीत गोल्डबर्ग के हाथ लगी थी, मैच के दौरान स्टीव ऑस्टिन रैफरी थी। गोल्डबर्ग की कद काठी काफी शानदार है, उन्हें प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे खतरनाक रैसलरों में शुमार किया जाता है, क्योंकि उन्होंने हरा पाना बहुत ही मुश्किल था। अपने करियर में वो जितने भी मैच हारें है, सभी में हार उन्हें चीटिंग की वजह से मिली है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण ये है कि WCW में उनकी 173 मैचों की स्ट्रीक थी। गोल्डबर्ग 1997 से 2001 के बीच WCW और 2003-04 के बीच WWE का हिस्सा था। उन्होंने WWE में अपने 1 साल के कार्यकाल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की और उन्हें कुछ ही मैचों में हार नसीब हुई। रिटायरमेंट लेने के बाद गोल्डबर्ग ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के कमेंटेटर के तौर पर काम किया। गोल्डबर्ग ने अपने फिनिशिंग मूव्स स्पीयर और जैकहैमर से WCW/WWE के बड़े बड़े स्टार्स को धूल चटाई है। उन्होंने रैसलिंग के सबसे भारी भरकम स्टार्स को भी अपने फिनिशिंग मूव्स का मज़ा चखाया है। वापसी करने के बाद पिछले हफ्ते फैंस को एक बार फिर गोल्डबर्ग के स्पीयर और जैकहैमर की झलक देखने को मिली। पिछले हफ्ते की रॉ के शुरुआत सैगमेंट में उन्होंने रूसेव पर जैकहैमर लगा, जिसका इस्तेमाल उन्होंने 12 साल बाद किया था। 20 नवंबर को कनाडा के टोरंटो में सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर का सामना गोल्डबर्ग से होगा। इस मैच को लेकर दुनिया भर के फैंस काफी उत्साहित हैं। वीडियो के जरिए हम गोल्डबर्ग के उन बेहतरीन पलों को याद करते हैं, जब उन्होंने रैसलिंग के बड़े-बड़े स्टार्स को जैकहैमर का शिकार बनाया।

youtube-cover