बुकर टी द्वारा आयोजित हीटेड कन्वर्सेशन के एपिसोड 83 में बिल गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज में रिंग में वापसी को लेकर बातचीत की। गोल्डबर्ग ने बड़े इवेंट की तैयारी के बारे में भी चर्चा की। गोल्डबर्ग कड़ी ट्रेनिंग में जरुर जुटे हुए हैं, लेकिन खुद को साबित करने के लिए अभी तक उन्होंने रिंग में कदम नहीं रखा है। गोल्डबर्ग का कहना है कि- ''हां मैं अभी तक रिंग में नहीं गया हूं।12 साल बाद रिंग में उतरना मुश्किल भी है और मैं चाहता हूं की पहले जैसी पोजीशन हासिल करु । मैं 20 दिनों तक रिंग में नहीं जाने वाला हूं क्योंकि जब भी मैं रिंग में कदम रखूंगा तो सिर्फ ब्रॉक को मारने के लिए ही जाउंगा।मैं अपने पंचों से ब्रॉक को नीचे गिरा दूंगा। मैं बूढ़ा हो गया हूं लेकिन मैं जानता हूं कि मुझे क्या करना है।" गोल्डबर्ग ने ये भी बताया कि वो एक दिग्गज इंसान के साथ ट्रेनिंग कर रहे है जो ऐसे हालातों से निपटने में माहिर हैं। बकौल गोल्डबर्ग "अगर लोगों को लगता है कि मैं इस मुकाबले के लिए तैयार नहीं हूं तो उनकी सोच गलत है क्योंकि इस झगड़े को मैने गंभीरता से लिया है" गोल्डबर्ग लगातारा यहीं कहते रहे है कि वो बहुत कुछ कर सकते हैं औऱ कर भी रहे है। उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी तैयारियों से खुश होता हूं तो लोग भी मुझ से खुश होंगे इसलिए मैं इस मैच के लिए ज्यादा मेहनत कर रहा हूं। खैर,गोल्डबर्ग का मकस्द सिर्फ ब्रॉक लेसनर को एक बार फिर हराना है। वहीं गोल्डबर्ग के मुताबिक पिछली बार जब मैं ब्रॉक से लड़ा था उस वक्त मैं 290 IBS का था और फिर से मैं उसी अंदाज में आने की कोशिश में जुटा हुआ हूं।