पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम 2018 में शामिल किया जाएगा। WWE ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। रैसलमेनिया 34 से पहले होने वाले हॉल ऑफ फेम इवेंट में उन्हें शामिल किया जाएगा। WWE हर साल हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाले रैसलरों के नामों का एलान करती है। इस कड़ी में गोल्डबर्ग का नाम सबसे पहले घोषित किया गया है। BREAKING: As first reported by @espn, @Goldberg will be inducted into the #WWEHOF Class of 2018! https://t.co/49UdXs99oR — WWE (@WWE) January 15, 2018 गोल्डबर्ग ने इंस्टाग्राम पर संदेश पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की। गोल्डबर्ग ने लिखा, "मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरे फैन रहे हैं। मैं ये सब आपके बिना नहीं कर पाता। हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद अपने आपको गौरांवित महसूस कर रहा हूं।" Well, after being knocked on my ass all weekend w/ this damn flu, not a bad way to kick off the new week! I’d like to take this opportunity to thank each and everyone of you who has ever been a fan. This accomplishment could not of been made without you all. I’m very honored and humbled to be inducted! #whosnext ? Looks like #ImNext @wwe ? @espn A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on Jan 15, 2018 at 9:40am PST गोल्डबर्ग ने अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत WCW के साथ 1997 में की। डैब्यू के बाद से ही वो कंपनी के एक ऐसे रैसलर बन गए, जिसे कोई नहीं हरा पाया। WCW में गोल्डबर्ग ने लगातार 173 मैच जीते, अपने करियर में उन्हें सिर्फ कुछ ही रैसलरों के हाथों हार का सामना करना पड़ा। साल 2003 में गोल्डबर्ग ने WWE में डैब्यू कर द रॉक को स्पीयर दिया। थोड़े समय बाद वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने। लेकिन करीब 1 साल बाद उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया। गोल्डबर्ग ने साल 2016 की सर्वाइवर सीरीज़ के बाद WWE में वापसी की और सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट मैच में ब्रॉक लैसनर को मात दी और मैच को महज़ 1 मिनट 26 सेकेंड में अपने नाम किया। उसके बाद 2017 के फास्टलेन पीपीवी पर उन्होंने केविन ओवंस को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती, जिसे वो रैसलमेनिया 33 में लैसनर के हाथों हार गए।