हाल ही में पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग एरिक बिशफ़ के पोडकास्ट पर नज़र आए। इस पॉडकास्ट पर पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने WWE में अपनी वापसी से अपने परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने WWE में सफलता पूर्वक वापसी की, बावजूद इसके की उन्होंने दस मिनट से भी कम समय के लिए रैसलिंग की। पूर्व WCW चैंपियन ने फास्टलेन पर केविन ओवंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था, और साथ ही लंबे समय से रहे विरोधी ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज में हराया। गोल्डबर्ग ने अपनी वापसी के लिए फैमली को इसकी वज़ह बताया है, आइए आपको बताते है कि गोल्डबर्ग ने क्या कहा: "मैं यह अपनी पत्नी और बच्चों के लिए करने के लिए सक्षम हूं, जो हमेशा इसके बारे में सुनना चाहते हैं। लेकिन वह कभी उस समय नहीं मुझे जीतते हुए देखने के लिए मौजूद नहीं थे। वह कभी नहीं समझते थे कि यह कितना मजेदार हो सकता है, एक पिता के रुप में आप समझ सकते हैं कि मै किस बारे में बात कर रहा हूं, मै उस रिंग में अपने बेटे को टाइटल के साथ लाना चाहता हूं और वो मैंने किया"। "अपने बीवी बच्चों को खुश देखना काफी शांति देने वाला होता है और आप इनका कोई मूल्य नहीं लगा सकते है। मैं मानता हूं कि अगर मुझे वह 12 डॉलर का मैच मिला तो भी मुझे वापिस नहीं आना होगा, लेकिन इसकी यही वज़ह नहीं है कि मैं वापिस आ गया। इसके पीछे कई सारी चीजों का संयोजन था। मैनें इन सारी चीजों पर अपनी पत्नी से भी बातचीत की थी।" रैसलमेनिया के बाद रॉ टॉक पर गोल्डबर्ग के इस बयान के बाद इसका कोई भी अंदाजा नहीं है कि आने वाले समय में गोल्डबर्ग वापसी करेंगे या नहीं। बहुत सारे फैंस का मानना है कि अगर वह किसी मजबूत मैच के साथ वापसी करने के सकेंत देते है तो वह रोमन रेंस के साथ उनका मैच देखना पंसद करेंगे। बेशक, ये सभी अटकलें हैं, और हो सकता है कि गोल्डबर्ग रिटायरमेंट के विचार से ज्यादा खुश हो सकते हो। लेखक: हैरी कैटल अनुवादक: अंकित कुमार