गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए मैच को लेकर ESPN के ब्रायन कैम्पबैल से बात की। कनाडा के टोरंटो में हुए सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट मैच में गोल्डबर्ग ने बीस्ट को 1 मिनट 25 सेकंड में हराकर सभी को चौंका दिया था। गोल्डबर्ग ने इस एकतरफा मैच को लेकर कहा, "मेरे करियर के इस पड़ाव पर ब्रॉक लैसनर का मनोबल गिराने के लिए सही अच्छा यही था कि मैं कुछ ऐसा करुं जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा हो। मैच के बाद काफी लोगों ने कहा कि उन्हें पता था कि मैच का नतीजा क्या निकलेगा। मैं नहीं मानता कि किसी को पता होगा कि मैच का रिजल्ट ऐसा होगा"। आगे बोलते हुए गोल्डबर्ग ने कहा कि ब्रॉक लैसनर जैसे रैसलर के खिलाफ जीत हासिल करना सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा कि जब वो और ब्रॉक लैसनर रिंग में होते हैं तो लोगों को कुछ नहीं देखने को मिलता है। रॉयल रम्बल में आने को लेकर उन्होंने कहा, "मेरा पूरा ध्यान अभी सिर्फ रॉयल रम्बल पर है। उसके आगे के बारे में मैंने कुछ नहीं सोचा है। मेरा ध्यान उस मैच में 29 रैसलरों को हराने का आगे ताकि मैच जीत हासिल कर सकूं"। गोल्डबर्ग ने कहा कि रॉयल रम्बल के बाद के बारे में उन्होंने कुछ नहीं सोचा। लेकिन रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के डेव मैल्टजर का मानना है कि गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 33 का हिस्सा बनेंगे। Pro Wrestling Sheet के रायन सैटिन ने बताया कि रॉयल रम्बल मैच में ब्रॉक लैसनर को लाने के बारे में बात हो रही है, ताकि इन दोनों का फिर से आमना सामना हो सके। ऐसा हो सकता है कि ब्रॉक की वजह से गोल्डबर्ग रॉयल रम्बल मैच हार जाएं। 2004 में भी दोनों के बीच ऐसा ही देखने को मिला था। गोल्डबर्ग के खिलाफ हार और आगे के प्लैन को लेकर ब्रॉक लैसनर ने ही बात आगे बढ़ाई है। फैंस को उम्मीद है कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच एक से ज्यादा बार देखने को मिलेगा।