WWE वापसी पर गोल्डबर्ग ने दिया बयान

इस वक़्त पूरी WWE में एक खबर काफी तेज़ी से चर्चा का विषय बनी हुई है, और वो है गोल्डबर्ग की वापसी। जैसे ही इस स्टार को WWE के गेम 2K17 में शामिल किया गया। उसी समय लोग सोच रहे थे की कब गोल्डबर्ग WWE में वापसी करेंगे? अब ये खबर काफी चल रही है की गोल्डबर्ग सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ते हुए दिख सकते हैं। और इसी दिन उनकी 12 सालों बाद WWE में वापसी होगी। उन्होने ESPN के जॉनाथन कोचमन से एक इंटरव्यू में बात करते हुए WWE के बारे में काफी खुलके बातें की। कोच ने जब गोल्डबर्ग से उनकी वापसी के बारे में पूछा तो उन्होने कहा,"मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए 12 सालों से इंतज़ार कर रहा हूँ। मैं अब 49 साल का हो गया हूँ, रिक फ्लेयर ने इससे बड़ी उम्र में भी लड़ाई की थी, मुझे नहीं पता की मैं ये कर पाऊँगा या नहीं। "मेरी पत्नी और मेरे 10 साल के बच्चे ने मुझे कभी भी लड़ते हुए नहीं देखा है, और नई पीढ़ी ने भी मेरा काफी नाम सुना है। इसलिए मैं उन लोगों को दिखाना चाहता हूँ की मैं क्या कर सकता हूँ। "मैं फिर से वही बनना चाहता हूँ जो मैं काफी समय पहले था, लेकिन मुझे डर लगता है की कहीं इस वापसी के बेकार होने पर मेरी पुरानी इमेज भी खराब ना हो जाए। मैं ये सही में करना चाहता हूँ, लेकिन कभी-कभी लगता है की क्या ये सही कदम होगा?" आपको बता दें की गोल्डबर्ग का WWE में एक साल का ही करियर था, लेकिन इसी टाइम पीरियड में उन्होने अपनी एक ऐसी पहचान बना ली, जो आज अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर भी नहीं बना सके हैं। अब ये देखना अहम होगा की WWE इस वापसी पर कैसे काम करती है।