WWE में जब से गोल्डबर्ग ने वापसी की है,तब से उन्हें जबरदस्त पुश मिला है। WWE ने उन्हें यूनिवर्सल चैंंपियन बना दिया है। Ross Report पॉडकास्ट के हाल के एपिसोड में हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस और गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया में उनके मैच के बारे में बात की। और साथ ही खुद के फ्यूचर प्लान के बारे में भी बताया। गोल्डबर्ग अभी यूनिवर्सल चैंपियन है। रैसलमेनिया में उनका सामना इसी चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। जब से गोल्डबर्ग ने वापसी की है तब से जो मैच हुए हैं वो काफी छोटे रहे है। सर्वाइवर सीरीज में मात्र 86 सेकंड का मैच रहा। जबकि फास्टलेन में मात्र 2 मिनट में उन्होंने केविन ओवंस को हरा दिया। हालांकि रिंग के अंदर वो हमेशा ही रहे। लेकिन 2-3 फाइट के अलावा उन्होंने ज्यादा कुछ किया नहीं है। रॉस रिपोर्ट के अनुसार गोल्डबर्ग ने कहा है कि,इस उम्र में अपने शेप को मेनटेन करना बहुत मुश्किल होता है। गोल्डबर्ग ने कई बार ये कहा है कि उन्होंने अपने बच्चे और पत्नी से प्रेरित होकर रैसलिंग में वापसी की है। उनका कहना था कि, अपने परिवार के लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। गोल्डबर्ग ने जब से वापस की हैं तब से उन्होंने 3 मैचों में हिस्सा लिया है। इस बारे में उनका कहना था कि," अगल रैसलमेनिया के बाद WWE मुझे फिर से काम करने का मौका देता है तो मुझे खुशी होगी। मेरा यहीं मानना है कि खुद के ऊपर भरोसा रखो और ये कभी ये नहीं कहना है की रैसलिंग नहीं करनी है"।
गोल्डबर्ग रैसलमेनिया में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। हमें ये भी पता है कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाए। लेकिन जिस हिसाब से अभी तक गोल्डबर्ग ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया है उससे लगता है कि यहां कुछ भी हो सकता है।