गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस की तारीफ की

2016 में गोल्डबर्ग की WWE में वापसी कंपनी की इतिहास की सबसे यादगार वापसी में से एक है। 12 साल बाद WWE रिंग में कदम रखने के बाद गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को रिकॉर्ड समय में हराया। रॉयल रम्बल 2 दिन बाद होने वाला है, ऐसे में गोल्डबर्ग ने काफी सारे मुद्दों को लेकर स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटिड से बात की। इंटरव्यू के दौरान गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस, विंस मैकमैहन और अंडरटेकर के साथ रैसलिंग करने के मुद्दे पर बात की। आपको बता दें कि 2017 के रॉयल रम्बल में गोल्डबर्ग, अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर जैसे लैजेंड्स हिस्सा लेंगे। ऐसे में फैंस को रॉयल रम्बल में कई यादगार पल देखने को मिलेंगे। गोल्डबर्ग से जब उनके पसंदीदा विरोधी के बारे में पूछा गया, तो गोल्डबर्ग ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें रिंग में कभी अंडरटेकर के साथ काम नहीं किया है। ऐसे में वो अंडरटेकर के साथ काम करना चाहेंगे। इसके अलावा उन्होंने रोमन रेंस के बारे में बात की। यह भी पढ़ें:WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी रोमन रेंस के बारे में बोलते हुए गोल्डबर्ग ने कहा कि रोमन एक अच्छे रैसलर और प्रोफेशनल हैं। गोल्डबर्ग को रोमन रेंस की सिर्फ एक बात पसंद नहीं है कि वो जॉर्जिया टैक गए थे। इसके अलावा गोल्डबर्ग ने विंस मैकमैहन के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कई बार बिजनेस करने के तरीके में अहंकार आ जाता है, हमारे दोनों के पहले की दिक्कतों को सुलझा लिया गया है। रॉयल रम्बल मैच में फैंस गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर की टक्कर देखना चाहते हैं। WWE ने रॉ में अंडरटेकर, लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच संभावित फाइट को टीज़ किया। इस बार का रॉयल रम्बल काफी अप्रत्याशित लग रहा है क्योंकि जीत किसकी होगी, इस बारे में संभावनाएं लगाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। रॉयल रम्बल के बाद रैसलमेनिया में अंडरटेकर औऱ गोल्डबर्ग के बीच मैच भी होने की संभावना पैदा हो सकती है।