WWE 2K17 के ट्रेलर में गोल्डबर्ग नजर आए हैं, तब से सोशल मीडिया पर उनको लेकर काफी बातें चल रही है। सोशल मीडिया पर गोल्डबर्ग की WWE में वापसी को लेकर बहुत खबरें सामने आ रही है। हालांकि उन खबरों के पीछे कोई सच्चाई नहीं है। गोल्डबर्ग ने WWE के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो अपने आखिरी रैसलमेनिया मैच को लेकर काफी निराश थे। गोल्डबर्ग हाल ही में स्टीव ऑस्टिन के शो में नजर आए। उन्होंने स्टोन कोल्ड के काफी सारे सवालों का जवाब भी दिया। गोल्डबर्ग के साथ काम करना थोडा मुश्किल है, इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का काफी बुरा लगता है। गोल्डबर्ग ने बताया कि वो अपने बर्थडे वाले दिन अपने होमटाउन में बॉबी इटन के साथ मैच करना चाह रहे थे। लेकिन मैच मेकर्स ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। गोल्डबर्ग ने WWE के साथ अपनी रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहा, "WWE में रहते हुए मुझे मजा नहीं आ रहा था। मुझे हमेशा लगा कि कोई उनके खिलाफ लड़ रहा है। लाइफ हमेशा पैसे से ही नहीं चलती, इसी कारण की वजह से मैंने WWE छोड़ी"।