गोल्डबर्ग ने WWE वापसी को लेकर अपनी एरिक बिशफ से बात की

पूर्व WCW प्रेसीडेंट और पूर्व WWE रॉ जनरल मैनेजर एरिक बिशफ ने अपने शो Bischoff On Wrestling में गोल्डबर्ग का इंटरव्यू लिया। इस दोनों ने गोल्डबर्ग की WWE में हालिया उपस्थिति समेत कई सारे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। एरिक बिशफ WWE के साथ काम कर चुके हैं और लेकिन WCW को WWE द्वारा खरीदने के बाद उन्होंने कंपनी के साथ काम किया और रॉ के जनरल मैनेजर की भूमिका अदा की। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग WWE में 2003 में आए और उन्होंने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। 2004 में रैसलमेनिया 20 के मैच के बाद उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया। गोल्डबर्ग ने 2016 की सर्वाइवर सीरीज़ से पहले 12 साल बाद कंपनी में वापसी की और ब्रॉक लैसनर को मात दी। केविन ओवंस को हराकर गोल्डबर्ग WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने लेकिन रैसलमेनिया 33 में उन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों हारकर चैंपियन गंवानी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2003-04 में अपने WWE कार्यकाल के दौरान गोल्डबर्ग के कंपनी के साथ विवाद थे। इस बारे में और वापसी को लेकर उन्होंने कहा, "WWE में दोबारा वापसी करने से पहले मुझे काफी टेंशन थी। मैंने इन बातों को लेकर काफी डिफेंसिव रहता था कि मुझे क्या बचाना है क्या नहीं। इन बातों को लेकर मेरे विचार काफी खुले हुए थे। मैं वापसी को लेकर काफी अच्छा फील कर रहा था। मैं हमेशा ही चाहता था कि WWE के लोग मुझे समझें"। गोल्डबर्ग की WWE में वापसी की सबसे खास बात थी कि उन्हें आखिरी दिन तक फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला। इसी वजह से 1 मैच के लिए आए गोल्डबर्ग को कंपनी ने रैसलमेनिया 33 तक रोकना पसंद किया। WWE दोबारा छोड़ देने के बाद भी गोल्डबर्ग ने कंपनी में एक और वापसी की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया है। गोल्डबर्ग हमेशा से अपनी बातों को मुखर तरीके से सबके सामने रखते आए हैं, फिर चाहे कंपनी के साथ विवाद हो या कुछ और। गोल्डबर्ग एक बड़े प्रोफेशनल रैसलिंग लैजेंड हैं और हमेशा रहेंगे।