गोल्डबर्ग ने फैंस के लिए इमोशनल मैसेज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया

wwe cover image
गोल्डबर्ग ने हाल ही में अपने एक फैंस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल मैसेज और राइली नाम के एक युवा फैन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इस मैसेज में उन्होंने बताया कि उन्हें किससे मोटिवेशन मिलती है और रिंग में वापसी को लेकर वो कितने एक्साइटेड हैं।
Ad
Ad
Ad
गोल्डबर्ग जिन्हें प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में सबसे शक्तिशाली और बेहद लोकप्रिय रैसलरों में से एक माना जाता है, WCW के टॉप स्टार थे। जहां उन्होंने 1997 से 2001 के बीच अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। 1997 से 1998 के बीच एक लंबी अनडिफीटेड (अपराजित) स्ट्रीक के कारण वे वो काफी फेमस हुए।
Ad
Ad
उन्होंने इसी समय के दौरान WCW यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और WCW वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप जीती। 2001 में WCW के बंद हो जाने के बाद 2002 और 2003 में वो ऑल जापान प्रो रैसलिंग (AJPW) में नज़र आये। उन्होंने WWE के लिए 2003 और 2004 में रैसलिंग की जहां वो वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बने।
Ad
Ad
रिंग से 12 साल दूर रहने के बाद वो साल 2016 की सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE में वापस लौटे। सर्वाइवर सीरीज के उस मैच में वो लैसनर पर भारी पड़े। यह मैच केवल 86 सेकंड का ही रहा। इसके बाद वे दोबारा रॉयल रंबल में लड़े, जहां उन्होंने एक बार फिर ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया लेकिन खुद अंडरटेकर के द्वारा एलिमिनेट हो गए।
Ad
Ad
50 साल की उम्र में रिंग में वापसी करना उनके लिए काफी भावनात्मक रहा। अब उन्होंने फैंस और अपने सपोर्ट स्टॉफ के प्रति अपना आभार जताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण यह था कि उत्साह और शोर के बीच रिंग में होने का एक्साइटमेंट अब दोबारा वापस आ गया है।
Ad
Ad
नवम्बर की सर्वाइवर सीरीज में इन्हें मिले पॉजीटिव रिएक्शन को देखने के बाद WWE इस दिग्गज रैसलर को कम से कम रेसलमेनिया 33 तक अपने साथ रखने का फैसला कर चुकी है। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का मौका पाने के लिए गोल्डबर्ग ने रॉयल रंबल में एक पार्टिसिपेंट (प्रतिभागी) के तौर पर अपने नाम का एलान किया था। हालांकि रंबल में वो अपना मैच हार गए थे लेकिन फिर भी WWE उन्हें एक छोटे टाइटल का मैच देने पर विचार कर रहा है।
Ad
Ad
एक दिग्गज रैसलर को अपनी बिजी लाइफ से कुछ पल निकाल कर अपने फैंस को संदेश देते देखना हम सबके लिए बहुत ख़ुशी की बात है।
Ad
जैसी अफवाहें हैं, अगर सच में गोल्डबर्ग यूनिवर्सल टाइटल जीततें हैं और कुछ समय तक इसे अपने पास रखते हैं तो यह एक अच्छा कदम होगा।
Ad
Ad
इससे टाइटल का ही महत्त्व बढ़ेगा क्योंकि यह टाइटल अभी खुद में ही नया है और उतना प्रतिष्ठित नहीं है जितना की स्मैक डाउन का वर्ल्ड टाइटल। अगर गोल्ड बर्ग इसे अपने हाथ में उठाते हैं तो बात बदल सकती है और इस टाइटल की प्रतिष्ठा भी।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications